राजनांदगांव

सडक़ हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत
07-Oct-2021 4:56 PM
सडक़ हादसे में एक ही गांव  के तीन युवकों की मौत

नवरात्र की खुशी मातम में बदली 

गंडई का चकनार गांव शोक में डूबा

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
भीषण सडक़ हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से नवरात्रि की तैयारी में जुटे गंडई से सटे चकनार गांव मातम में डूबा हुआ है। मंगलवार देर रात को एक पेट्रोल पंप के सामने खड़ी कंटेनर में भिडऩे से कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सडक़ किनारे खड़ी कंटेनर को तेज रफ्तार में युवकों की कार ने पीछे से सीधा ठोंक दिया। जोरदार टक्कर मारने के चलते तीनों तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक चकनार गांव के कौशल साहू, निखिल जंघेल और बाबूलाल शोरी रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार में कार में सवार थे। इसी बीच कार ने पीछे से कंटेनर को ठोंक दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस लोमहर्षक घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव को बाहर निकाला गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार तेज होने के कारण तीनों युवकों की जान चली गई। कंटेनर को ठोंकने के कारण युवकों की कार बुरी तरह से कंटेनर में फंस गई। कार का सामने और कंटेनर का पिछला हिस्सा आपस में फंस गया। तीनों युवकों की मौत की खबर से चकनार गांव में माहौल गमगीन हो गया। घंटों की कोशिश के बाद किसी तरह युवकों के शव को बाहर निकाला गया। 

इस बीच बुधवार दोपहर बाद तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। एक ही गांव के तीन युवकों की जान जाने की घटना से समूचा गांव सदमे में है। तीन अलग-अलग परिवारों के नौजवानों को खोने से गांव में नवरात्र की तैयारी भी सिमट गई। घटना से परिवार के लोग सकते में है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news