राजनांदगांव

तेंदुए के हमले में दंपत्ति समेत 3 जख्मी
08-Oct-2021 2:42 PM
तेंदुए के हमले में दंपत्ति समेत 3 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अक्टूबर।
मोहला वन परिक्षेत्र के माडिंगपीडिंग (धेनु) गांव में गुरुवार देर रात को तेन्दुए के हमले में एक दंपत्ति समेत तीन ग्रामीण जख्मी हो गए हैं। रात करीब 10 बजे घर में सोए दंपत्ति पर हमला करने के बाद तेन्दुए ने एक और ग्रामीण पर हमला कर घायल कर दिया। 
मिली जानकारी के मुताबिक माडिंगपीडिंग धेनु में लालसिंह नुरेटी और उनकी पत्नी नवेश्वरी नुरेटी रात को खाना खाने के बाद सो रहे थे। एकाएक एक तेन्दुए ने दोनों पर हमला कर दिया। हमले के बाद शोरगुल मचते देखकर तेन्दुआ वहां से भागने लगा। भागते हालत में भी तेन्दुए ने एक अन्य ग्रामीण श्यामसिंह गोटा को भी पंजा मारकर घायल कर दिया। 

रात को गांव में तेन्दुए की मौजूदगी से अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह एम्बुलेंस से तीनों घायलों को मोहला के सरकारी अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत का हवाला देकर चिकित्सकों ने तीनों को राजनांदगांव जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया। 
इस संबंध में वन एसडीओ आरके गजभिये ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया  कि तेन्दुए के हमले की घटना की जानकारी ली जा रही है। मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का पता लगाया जा रहा है। 

सूत्रों का कहना है कि माडिंगपीडिंग धेनु गांव से सटे मोतीपुर के ग्रामीणों ने ही तेन्दुए को अवैध रूप से पाला था। इस मामले से वन महकमा बेखबर था। मिली जानकारी के मुताबिक तेन्दुए के हिंसक वारदात के बाद मोतीपुर के बाशिंदों के खिलाफ गांव में नाराजगी है। इस बीच मोहला पुलिस ने घायलों को अस्पताल से राजनांदगांव भेजने के लिए तत्परतापूर्वक कार्रवाई की। पुलिस और वन महकमा घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news