राजनांदगांव

विजयादशमी पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान
17-Oct-2021 5:56 PM
विजयादशमी पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान

राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। लखोली में युवा संगठन द्वारा विजयादशमी पर्व पर रावण के पुतले दहन किया गया। इस अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले योद्धाओं का सम्मान तथा संगीतमय भजन की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह थे ।

संगठन के प्रवक्ता संतोष निर्मलकर ने बताया कि 18 साल से दशहरा पर्व को मनाया जा रहा है।  लखोली स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले भव्य आयोजन में अनेक ख्याति प्राप्त लोक सांस्कृतिक संस्थाओं के मंझे हुए कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। संगठन द्वारा इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के दौरान अपनी सेवाएं देने वालों का सम्मान किया। जिसमें स्वच्छता दीदी सीमा मेश्राम, परवीन बेगम, नर्स उमा साहू, सोनिया सिन्हा, पुलिसकर्मी सुमन कुमार कर्ष, प्रदीप शोरी, पत्रकार आत्माराम कोशा एवं मोहन कुलदीप का सम्मान प्रशस्ति पत्र व श्रीफल देकर किया गया । आयोजन को सफल बनाने में संगठन के युवाओ का योगदान रहा ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news