राजनांदगांव

पाताल भैरवी मंदिर में शरद पूर्णिमा पर नहीं बांटी जाएगी जड़ी बूटीयुक्त खीर प्रसादी
18-Oct-2021 6:53 PM
पाताल भैरवी मंदिर में शरद पूर्णिमा पर नहीं बांटी जाएगी जड़ी बूटीयुक्त खीर प्रसादी

राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा 23वें वर्ष कोरोना वायरस के चलते इस बार शरद पूर्णिमा महोत्सव के तहत 19 अक्टूबर को श्वांस, दमा व अस्थमा पीडि़तों को जड़ी बूटीयुक्त खीर प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा। संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि पिछले 22 वर्षों से श्वांस, दमा व अस्थमा पीडि़तों को नि:शुल्क जड़ी-बूटीयुक्तत खीर प्रसाद का वितरण मां पाताल भैरवी मंदिर में आयोजित किया जाता था।

अंचल सहित देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में पीडि़तजन आते थे। इस वर्ष संस्था ने निर्णय लिया है कि 19 अक्टूबर को पडऩे वाली शरद पूर्णिमा पर कोरोना सं्रमण को देखते यह लोगों को सुरक्षित रखने आयोजन नहीं करने का लिया गया है। गत् दिनों संस्था पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा आयोजन नहीं करने की सहमति दी।

जिसमें संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास, महेन्द्र लुनिया, कुलबीर छाबड़ा, सूरज जोशी, कमलेश सिमनकर, आलोक जोशी, बलविंदर सिंह भाटिया, मनीष परमार, संजय खंडेलवाल, दामोदर अग्रवाल के अलावा अन्य सदस्य शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news