राजनांदगांव

हाउसिंग बोर्ड-निगम के विवाद से दीनदयाल आवास में पानी संकट, सडक़ पर उतरे
20-Oct-2021 1:36 PM
हाउसिंग बोर्ड-निगम के विवाद से दीनदयाल आवास में पानी संकट, सडक़ पर उतरे

कमला कॉलेज मोड़ पर घंटेभर परिवार-बच्चों के साथ चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर।
कमला कॉलेज चौराहे पर मंगलवार शाम को हाउसिंग बोर्ड द्वारा संचालित दीनदयाल आवास कालोनी के बाशिंदों ने पानी की समस्या से परेशान होकर चक्काजाम कर दिया। बाशिंदों का दावा है कि नगर निगम और हाउसिंग बोर्ड के बीच चल रहे हैंडओवर के विवाद का खामियाजा रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। पेयजल के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए कालोनी तरस रहा है। बार-बार हाउसिंग बोर्ड के अफसरों को पानी के संकट से अवगत कराया गया, लेकिन नगर निगम द्वारा पेयजल शुल्क नहीं दिए जाने के चलते पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। इसी के चलते कमला कॉलेज चौराहे पर महिलाएं, पुरूष और बच्चे चक्काजाम करते हुए सडक़ पर उतर आए। एकाएक रास्ता जाम होने के बाद मौके पर सीएसपी गौरव राय और अन्य अफसर  पहुंचे। कॉलोनी के रहवासियों का आरोप है कि दो दिन से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। महिलाओं का कहना है कि मेन्टेनेंस के अलावा अन्य शुल्क हाउसिंग बोर्ड के सब इंजीनियर के द्वारा लिया गया है। निगम में राशि जमा नहीं होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। इसके लिए बाशिंदों को परेशान किया जाना गलत है।

बताया जा रहा है कि कालोनी के रहवासी लंबे समय से समस्याओं को दूर करने की मांग करते आ रहे हैं, पर विडम्बना है कि अफसर समाधान ही नहीं कर रहे हैं। इसके पूर्व भी रहवासियों ने हाउसिंग बोर्ड का दफ्तर घेरा था। इसके बाद भी अफसर हरकत में नहीं आए। जिला प्रशासन की ओर से समाधान नहीं किए जाने से रहवासियों को बार-बार प्रदर्शन करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने से पहले कालोनी के रहवासियों ने कलेक्टर बंगला पहुंचे थे। यहां कलेक्टर से मुलाकात नहीं होने पर आक्रोशित होकर रहवासियों ने चक्काजाम शुरू कर दिया। चक्काजाम की खबर के बाद मौके पर सीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इधर निगम के अधिकारी का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड को हैंडओवर के साथ ही लगभग 70 लाख टैक्स निगम में जमा करना है। इसके साथ ही हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी करनी है, पर निगम के पास हैंडओवर संबंधित दस्तावेज ही नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news