राजनांदगांव

मौसम के सर्द होते ही रिहायशी कॉलोनियों में चौतरफा सेंधमारी
21-Nov-2021 12:55 PM
मौसम के सर्द होते ही रिहायशी कॉलोनियों में चौतरफा सेंधमारी

सूने मकानों में धावा बोल रहे चोर गिरोह का महाराष्ट्र से तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर।
रातों के सर्द होते ही रिहायशी कालोनियों को चोरों ने अपने निशाने में रखा है। सूने मकानों में सिलसिलेवार हो रही चोरी की वारदातों को रोकने में पुलिस की सीधी पकड़ नहीं रह गई है। लिहाजा चोरों ने खाली मकानों में जहां सेंधमारी कर लोगों को आर्थिक संकट में डाल रहे हैं। वहीं ठंड  शुरू होते ही चोर गिरोह आसानी से घरों के सामानों को पार कर रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र से आए एक चोर गिरोह का ही कारनामा है कि आसानी से घरों में सोए लोगों के आंख के नीचे पेशेवर अंदाज से चोरी कर रहे हैं। वहीं खाली मकान देखकर भी चोर बेशकीमती  सामानों का सफाया कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों के अंदर चोरों ने करीब 25 लाख से ज्यादा के सामानों पर हाथ साफ किया है।

पिछले सप्ताह सृष्टि कॉलोनी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा के आवास में चोरों ने धावा बोल दिया। उनके घर से सवा दो लाख नगद और 10 लाख से ज्यादा के जेवरात की चोरी हुई। इसी तरह बंगाली चाल में दो दिन पहले एक शिक्षक दंपत्ति के घर भी लाखों रुपए के सामान चुराए गए हैं। इसी मोहल्ले से सटे गांधी नगर में एक स्वास्थ्य कर्मचारी के घर को निशाना बनाते चोरों ने सेंधमारी की है। हेमलता साहू नामक स्वास्थ्य कर्मचारी के घर से 4 हजार नगद और चांदी के जेवरात तथा अन्य आवश्यक सामानों को चोर अपने साथ ले गए।

मिली जानकारी के मुताबिक रिहायशी इलाकों में चोरों के उत्पात से लोगों को अपनी जान और संपत्तियों की सुरक्षा की चिंता खाए जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले में चोरों से काफी पीछे चल रही है। अज्ञात चोरों की खोजबीन के लिए पुलिस का दावा खास प्रभाव नहीं छोड़ रहा है। पुलिस का कहना है कि चोरों की पतासाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

राजनांदगांव सीएसपी गौरव राय ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि पिछले कुछ दिनों से चोरियों की वारदातों में कमी आई है। शहर के अलग-अलग थानों के जरिये गश्त की जा रही है। उधर दूसरे राज्य से चोर गिरोह के सक्रिय होने की खबर भी सामने आई है। हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है।

चोरी की बढ़ती वारदातों से पुलिस पर सवाल खड़े हुए हैं।  बसंतपुर, कोतवाली और चिखली पुलिस चौकी  क्षेत्र में चोरों ने वारदातों को आसानी से अंजाम देकर  सुरक्षा के तमाम दायरों को ध्वस्त कर दिया है। रिहायशी इलाकों में हो रही चोरी की खबरें सुनकर लोग घरों से  बाहर निकलने के लिए सोचने पर मजबूर हैं। पिछले कई समय से चोरी की बड़ी वारदातों का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। ऐसे में नए मामलों के होने से सुरक्षा के बंदोबस्त काफी कमजोर साबित हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news