राजनांदगांव

साइंस कॉलेज में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
29-Nov-2021 5:16 PM
साइंस कॉलेज में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

कुलपति के नाम सौंपा मांग पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर।
एनएसयूआई ने गत् दिनों साइंस कॉलेज में प्रदर्शन किया। जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में छात्रों की समस्याओं को लेकर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय कुलपति के नाम तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा। पार्षद ऋषि शास्त्री ने कहा कि शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य की जगह नियमित प्राचार्य होना चाहिए।

एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि साइंस कॉलेज में बीए फस्र्ट ईयर 120 सीटें हैं और 124 विद्यार्थियों का एडमिशन हो गया है। अतिरिक्त 4  छात्रों का एडमिशन होने के कारण उनका नामांकन नहीं हो पा रहा है। उन छात्रों का परीक्षा देने का संकट उत्पन्न हो गया है। यहां महाविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है। जिसका एनएसयूआई विरोध करती है और मांग करती है कि अतिरिक्त दिए गए एडमिशन की जांच हो और उन पर कार्रवाई की जाए।  छात्र नेता यमन सांडे ने बताया कि छात्रों के साथ न्याय किया जाना चाहिए अन्यथा एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी।

कार्यक्रम में हंस महोबिया, मोहित कोचरे, यस साहू, शुभम प्रजापति, ओमकार यादव, सुमन साहू, मयंक सिन्हा, दीपक साहू, रोहित मेश्राम, गौरव आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news