राजनांदगांव

घासीदास जयंती पर 17 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
01-Dec-2021 4:47 PM
घासीदास जयंती पर 17 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

राजनांदगांव, 1 दिसंबर। जिला सतनामी सेवा समिति द्वारा गत् दिनों बैठक आयोजित की गई। बैठक में संत शिरोमणी बाबा गुरूघासीदास की जयंती हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला सतनामी सेवा समिति अध्यक्ष सूर्यकुमार खिलारी की अध्यक्षता में चैनदास बांधव राजमहंत, प्रो. जीपी रात्रे, पीआर देशलहरे, सुलोचना मारकंडे, अजय मारकंडे युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल थे। अध्यक्ष श्री खिलारी के अनुरोध से जिले के सभी ब्लॉकों से एक विशाल झांकी, बाबाजी के जीवन चक्र व उपदेशों पर वर्णित झांकियों का समावेश आगामी 17 दिसंबर को विशाल भव्य शोभायात्रा पर शामिल होगा।

उक्त जानकारी देते जिला सतनामी समाज के मीडिया प्रभारी तामेश्वर बंजारे ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष की शोभायात्रा जिला सामाजिक एकता का मिशाल बनेगा। शोभायात्रा में विशेष रूप से सत्य का प्रतीक विशाल जयतखाम, आकर्षक झांकी, अखाड़ा, पंथी नृत्य   सात श्वेतधारी की अगुवाई में साधु-संतों की विशाल वेशभूषा, इलेक्ट्रानिक आतिशबाजी आकर्षक का केन्द्र रहेगा। बैठक में छोटुलाल टंडन,  रामलाल बंजारे, नेतराम देशलहरे, नारायणदास भारती, मिनाक्षी देशलहरे, कमला बरैय्या, सुशीला टंडन, मनहरण लहरे,  सुंदरलाल चतुर्वेदी, रूपकुमार जांगडे, आत्माराम रात्रे,  जितेन्द्र गेंड्रे, शैलेन्द्र सिंह बंधे, कमलेश्वर शांडे, राजेन्द्र भारती, गिरजू देशलहरा, केम कुमार पात्रे, नरेन्द्र राय, कुलदीपक टंडन, राजालाल कौशिक, राजकुमार मंडले सहित अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news