बीजापुर

225 बोरा धान जलकर खाक
17-Dec-2021 5:55 PM
225 बोरा धान जलकर खाक

किसान ने कर्ज लेकर बोया था धान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 दिसंबर।
कल जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले गांव हीरापुर में एक किसान के खेत में रखी धान की फसल पूरी तरह से जल कर खाक हो गई है।  हीरापुर के किसान शंकर गटपल्ली ने बताया कि 16 दिसंबर की दोपहर 12 बजे के आसपास खेत में ही बने खलिहान में अचानक आग लगने से धान की फसल पूरी तरह से जल गई।

शंकर का कहना है जिला सहकारिता बैंक आवापल्ली से एक लाख रुपये का कर्ज लेकर 10 एकड में धान की खेती की थी और खेत वाली ज़मीन में ही खलिहान बनाकर धान की मिंजाई करने के बाद धान को 225 बोरियों में भरकर रख दिया था। धान को मंडी में ले जाकर बेचना था, लेकिन टोकन नहीं कट पाने की वजह से धान की बोरियां वहीं रखी हुई थी।किसान ने कहा कि धान में आग कैसे लग गयी, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। शंकर गटपल्ली ने बासागुड़ा थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने सूचना दिया है।

एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य ने कहा कि मुझे इसकी सूचना मिली है। पटवारी से प्रकरण बनवाने को कहा गया है। जल्द ही नियमानुसार किसान को मुआवजा दिलवाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news