बीजापुर

पुलिस पर अनर्गल आरोप लगाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बिगाड़ रहे नक्सली-एसपी
03-Jan-2022 9:48 PM
पुलिस पर अनर्गल आरोप लगाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बिगाड़ रहे नक्सली-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 जनवरी।
नक्सलियों ने गत दिनों कुटरु बेदरे मार्ग को 15 जगह से काट कर यातायात अवरुद्ध किया था और पंपलेट, बैनर फेंक कर पुलिस जवानों पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने और महिलाओं के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया था।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि  नक्सली क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बिगाडऩे का प्रयास लगातार कर रहे हैं। अपने जन विरोधी कृत्य के चलते नक्सलियों ने कुटरु-बेदरे मार्ग को काटकर यातायात प्रभावित किया। जिसके चलते एक गर्भवती महिला को कुटरु अस्पताल पहुंचाने में एंबुलेंस को दिक्कत आई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस जवान फौरन मौके पर पहुंचकर गड्ढे को पाटा, जिसके बाद महिला समय रहते अस्पताल पहुंची। नक्सली क्षेत्र के सीधे-साधे ग्रामीणों को बहका कर और पुलिस पर अनर्गल आरोप लगाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बिगाडऩे का निरर्थक प्रयास कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news