कोण्डागांव

कोण्डानार गारमेंट फैक्ट्री में प्रतिवर्ष 30 करोड़ के कपड़ों का होगा उत्पादन
13-Jan-2022 6:56 PM
कोण्डानार गारमेंट फैक्ट्री में प्रतिवर्ष 30 करोड़ के कपड़ों का होगा उत्पादन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 जनवरी। जिले में महिलाओं को रोजगार प्रदान करने तथा इनकी आय में वृद्धि कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कोण्डानार गर्वमेंट फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है। इस फैक्ट्री का शिलान्यास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 20 जून को आयोजित वर्चुअल भूमिपूजन समारोह द्वारा किया गया था। इसके निर्माण का कार्य अब प्रारंभ हो चुका है। इसका निर्माण लाइवलीहुड कॉलेज के निकट किया जा रहा है।

इस फैक्ट्री को दंतेवाड़ा की डेनेक्स दंतेवाड़ा फैक्ट्री की तर्ज पर जिला प्रशासन द्वारा फैक्ट्री के नाम से स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए नोडल एजेंसी के रूप में जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज को नियुक्त किया गया है। जिसके द्वारा विभिन्न विख्यात ब्रांडों से सामंजस्य स्थापित कर फैक्ट्री में नियमित कपड़ा उत्पादन का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इस फैक्ट्री में प्रतिवर्ष 30 करोड़ मूल्य के कपड़ों का उत्पादन की क्षमता होगी। जिससे युवाओं को नवीन रोजगार के साधन उपलब्ध होने के साथ उनके लिए नए रोजगार के साधनों का भी विकास होगा।

इस संबंध में जिला लाइवलीहुड परियोजना के सहायक परियोजना अधिकारी पुनेश्वर वर्मा ने बताया कि गारमेंट फैक्ट्री में 200 अत्याधुनिक मशीनों की स्थापना की जाएगी, जिसमें प्रत्यक्ष एवं नियमित रूप से 350 महिलाएं कपड़ों के उत्पादन का कार्य करेंगी। इस फैक्ट्री को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में  बेंगलुरु की एक विख्यात ब्रांड की कंपनी द्वारा चर्चा उपरांत 15 करोड़ मूल्य के कपड़ों के निर्माण का आर्डर वर्तमान में प्राप्त हो चुका है, जिसमें से तीन करोड़ मूल्य लागत के कपड़ों की सप्लाई दो माह में पूर्ण कर ली जाएगी। इस फैक्ट्री के निर्माण कार्यों की प्रगति का अवलोकन कलेक्टर के माध्यम से समय समय पर किया जा रहा है। इस फैक्ट्री के प्रारंभ होने से कोण्डागांव को एक नई पहचान प्राप्त होगी और यहां के युवाओं को भी आगे आकर इस प्रकार के नए कार्यों से जुडक़र आत्मनिर्भर होते हुए नई पहचान बनाने की प्रेरणा मिलेगी। यहां कार्य करने वाली महिलाओं को स्वाभिमान के साथ इसके आसपास रह रहे लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से भी इस फैक्ट्री के माध्यम से रोजगार भी प्राप्त होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news