कोण्डागांव

एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मिलती है अनुशासन की सीख- देवचंद
13-Jan-2022 9:13 PM
एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मिलती है अनुशासन की सीख- देवचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 जनवरी।
विकासखंड केशकाल अतंर्गत ग्राम पंचायत डोहलापारा में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का 13 जनवरी को समापन किया गया था। इस समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम उपस्थित रहे। इस सात दिवसीय शिविर में एनएसएस के बच्चों ने ग्राम के गली मोहल्लों में स्वच्छता सहित अनेक कार्यक्रमों का संचालन ग्रामीणों के सहयोग से किया। समापन की इस कार्यक्रम में एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा, स्कूली जीवन में यह एक बेहतरीन पल है जहां आप ग्रामीण अंचल में विभिन्न गतिविधियों से अवगत होते है। साफ सफाई सहित प्रतिदिन अनेक कार्यक्रम भी रात्रि में आयोजित करते है। इससे गांव में पर्व जैसा माहौल बना रहता है। एनएसएस के माध्यम से छात्र छात्राओं के जीवन मे आचरण एवं अनुशासन का पाठ सिखते हैं। इस अवसर पर सरपंच बाडापारा उमेश मंडावी, दुर्गा प्रसाद मरकाम, सरपंच डोहलापारा ओम प्रकाश मरकाम, सरपंच टकोंहाड़ी जागेश्वर मरकाम, प्राचार्य नाथू राम मरापी, हरिओम द्विवेदी, तम्मना पटेल, लीना मरकाम, गौकरण नाग, सहित स्कूली छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news