राजनांदगांव

कलेक्टर कोरोना संक्रमितों से बात कर ले रहें स्वास्थ्य का फीडबैक
16-Jan-2022 6:33 PM
कलेक्टर कोरोना संक्रमितों से बात कर ले रहें स्वास्थ्य का फीडबैक

राजनांदगांव, 16 जनवरी। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के नियंत्रण और संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते लगातार कार्य कर रही है। चिकित्सक, राजस्व, पंचायत, निगम अमला, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर की संयुक्त टीम द्वारा अपने जिम्मेदारियों को निभाते नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा कोरोना संक्रमण से निपटने और नागरिकों के घरों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने टीम गठित कर स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे स्वयं मरीजों से कॉल से बात कर फीडबैक ले रहे हैं। जिले में कोरोना प्रबंधन हेतु प्रत्येक टीम के लिए अलग-अलग डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं उनके साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विशेषज्ञ, कंसलटेंट को लगाया गया है। जिनके द्वारा प्रतिदिन कार्यों का रिपोर्ट लिया जा रहा है।

नागरिकों की सुविधा के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जो प्रतिदिवस 24 घंटे सेवाएं दे रही है। कोविड-19 जिला कंट्रोल रूम एवं कोविड कॉल सेंटर के समन्वय से जिलेभर के मरीजों को एक ही स्थान से सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो रही है। जिसके दूरभाष क्रमांक 74402-03333 में संपर्क कर चिकित्सकीय उपचार, सलाह तथा घर तक दवाई उपलब्धता एवं अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। समाजसेवी संस्था के सहयोग से होम आईसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंद मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। व्यवस्थाओं के मॉनिटरिंग के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। कलेक्टर द्वारा नियमित रूप से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी नोडल अधिकारियों के पूरे दिन के कार्यों की समीक्षा की जा रही है एवं आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news