राजनांदगांव

अचानक पहुंचे खाद्य सचिव वर्मा एफसीआई गोदाम
17-Jan-2022 1:53 PM
अचानक पहुंचे खाद्य सचिव वर्मा एफसीआई गोदाम

चावल खरीदी व्यवस्था का जायजा और स्टॉक व क्वालिटी पर ली जानकारी

राजनांदगांव, 17 जनवरी। प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के सचिव टोपेश्वर वमा ने स्थानीय भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। अवकाश के दिन एकाएक पहुंचे श्री वर्मा ने गोदाम में चावल खरीदी की वस्तु स्थिति और स्टॉक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जमा चावल की गुणवत्ता और रैक पाईंट का भी निरीक्षण किया। चावल की गुणवत्ता सही पाए जाने पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने डोंगरगढ़ स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के अतिरिक्त गोदाम को भारतीय खाद्य निगम के लिए दिए जाने के निर्देश दिए। जिससे जिले को भारतीय खाद्य निगम के लक्ष्य के अनुरूप चावल को राईस मिलर्स द्वारा जमा किए जाने में सुविधा हो तथा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का शीघ्र निराकरण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अभिनव अग्रवाल, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक बखबाल बीर सिंग उपस्थित थे।

सचिव श्री वर्मा ने जिले के राईस मिलरों से समर्थन मूल्य में उपार्जित धान का उठाव शीघ्रता से कराने तथा कस्टम मिलिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में शीघ्र चावल जमा करने कहा। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में 602269 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य में उपार्जन किया गया है। संग्रहण केन्द्रों में 134195 मीट्रिक टन धान का उठाव तथा राईस मिलर्स द्वारा समितियों से 112166 मीट्रिक टन धान का  उठाव किया गया है। जिसके विरूद्ध राईस मिलर्स द्वारा भारतीय खाद्य निगम में 18700 मीट्रिक टन चावल तथा नागरिक आपूर्ति निगम में 12370 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण वर्मा, जिला विपणन अधिकारी गजेन्द्र राठौर, सहायक खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news