राजनांदगांव

गांव-गांव में मंडई मेला, हजारों की संख्या में जुट रही भीड़
17-Jan-2022 2:30 PM
गांव-गांव में मंडई मेला, हजारों की संख्या में जुट रही भीड़

कोरोना प्रोटोकाल की उड़ी धज्जियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जनवरी।
कोरोना की तीसरी लहर व बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कई सख्त पाबंदियां लगाई गई है, वहीं गांवों में मंडई मेला में हजारों की भीड़ जुट रही है। यहां कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाई जा रही हंै। इससे वनांचल में संक्रमण बढऩे का अंदेशा नजर आने लगा है।

ब्लॉक के गांव-गांव में मंडई मेला का दौर जारी है। रविवार को ब्लॉक के ग्राम भनसुला में बिना किसी भय के मंडई मनाया गया। मंडई में सैकड़ों की संख्या में ग्राम में भीड़ जुटी। भनसुला ही नहीं मंडई में आसपास गांव के लोग मंडई का आनंद उठाने एवं खरीददारी के लिए पहुंचे। इसके अलावा क्षेत्र के बाहर से भी बड़ी संख्या में मंडई में दुकान लगाने वाले व्यापारी पहुंचे। यहां मंडई में भीड़ को रोकने प्रशासन का कोई अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहुंचा।

भनसुला में मंडई के नाम पर रविवार को कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जाती रही और ब्लॉक मुख्यालय के स्थानीय अधिकारी फील्ड से ही गायब नजर आए।

ज्ञात हो कि तीन दिनों पहले प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने ब्लॉक मुख्यालय में फ्लैग मार्च कर जागरूकता रैली निकाली एवं लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से निपटने कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का संदेश दिया। इसके बाद भी नगर में हर तरफ  कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए लोग बेपरवाह नजर आ रहे है। बैंकों व शासकीय कार्यालयों में भीड़ उमड़ रही है।

तहसीलदार प्रीति लारोकर ने कहा कि मंडई मेला के लिए ग्रामीणों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है और हमने कोई अनुमति नहीं दी है। जनपद पंचायत के सीईओ को जांच के लिए निर्देश दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news