राजनांदगांव

अंबागढ़ चौकी थाना में कोरोना विस्फोट, सील
19-Jan-2022 1:27 PM
अंबागढ़ चौकी थाना में कोरोना विस्फोट, सील

टीआई समेत 8 जवान पॉजिटिव

अंबागढ चौकी, 19 जनवरी। कोरोना की तीसरी लहर ने अंबागढ़ चौकी थाना में विस्फोट कर दिया है। कोविड-19 संक्रमण से टीआई समेत 8 पुलिस जवान संक्रमित हो गए हैं। इससे नगर में हडक़ंप की स्थिति निर्मित है।

नगर समेत ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बढऩे लगा है। बताया जा रहा है कि कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के आने के बाद लोग पूरी तरह लापरवाह नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बस स्टैंड, शासकीय कार्यालयों एवं बैंकों में कोविड प्रोटोकॅल का पालन नहीं हो रहा है। प्रशासन की जागरूकता रैली व फ्लैग मार्च के बावजूद क्षेत्र के लोग बिना मास्क के नजर आते हैं। इसके अलावा सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। सोमवार को पुलिस थाना के टीआई समेत स्टॉफ ने थाना में कोरोना जांच कराया था। मंगलवार को आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में 8 लोग पॉजिटिव पाए गए। इससे नगर में हडक़ंप की स्थिति है।

नगर से होगा थाना संचालित
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी अंबागढ़ चौकी थाना में कोरोना विस्फोट हुआ था। गत् वर्ष भी दर्जनभर पुलिस जवान पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद थाना का संचालन चौकी नगर से बंद कर चिल्हाटी पुलिस थाना से अंबागढ़ चौकी थाा का कामकाज 14  दिनों तक संचालित हुआ था, लेकिन इस बार अंबागढ़ चौकी थाना का कामकाज नगर से ही संचालित होगा। उक्त थाना का संचालन निगेटिव पुलिस जवान करेंगे। इधर जवानों के पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम ललितादित्य नीलम ने एक आदेश में अंबागढ़ चौकी थाना को बंद  करने एवं आगामी आदेश तक उक्त थाना का क्रियाकलाप चिल्हाटी थाना से संचालित होने का निर्देश दिया था, लेकिन दो घंटे बाद एसडीएम ने अपने आदेश को स्थगित कर जानकारी दी कि चौकी थााना का कामकाज नगर से ही संचालित होगा।

ब्लॉक में तीन दर्जन से अधिक संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे बढऩे लगी है। बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे व बीपीएम विनोद यादव ने बताया कि नगर में कोरोना पाजिटिव केस की संख्या 19 एवं चौकी ब्लॉक में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 40 से पार कर गया है। बीएमओ डॉ. धुर्वे ने स्थानीय नागरिकों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने का आह्वान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news