राजनांदगांव

जल्द मिलेगी मेडिकल कॉलेज को सीटी स्कैन व एमआरआई सुविधा
19-Jan-2022 2:20 PM
जल्द मिलेगी मेडिकल कॉलेज को सीटी स्कैन व एमआरआई सुविधा

फडऩवीस ने सिंहदेव से की मुलाकात

राजनांदगांव, 19 जनवरी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से नगरीय प्रकोष्ठ व मेडिकल कॉलेज के सदस्य अशोक फडऩवीस ने गत् दिनों उनके रायपुर निवास में पहुंचकर सौजन्य मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर चर्चा की।

श्री फडऩवीस ने मंत्री सिंहदेव से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी के चलते ऐनेसथिसिया व न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टरों की मांग रखी।  मंत्री ने शीघ्र ही इस कमी को दूर करने की बात कही। साथ ही मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन व एमआरआई मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने के विषय पर सिंहदेव ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर बताया कि इसका प्रस्ताव शीघ्र ही पास होगा व मेडिकल कॉलेज में दोनों सुविधाएं प्रारंभ हो जाएगी।

श्री फडऩवीस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती कर स्टॉफ की कमी को दूर करने के विषय पर मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत भर्ती प्रारंभ होगी। इसके अलावा नेशनल हाईवे में डिवाईडर विभाजित कर मेडिकल कॉलेज के लिए आवागमन प्रारंभ करने अपनी बात रखी। मंत्री ने शीघ्र राजनांदगांव कलेक्टर से बात करने का आश्वासन दिया। श्री फडऩवीस ने बताया कि अन्य विषयों पर चर्चा उपरांत अंत में मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स प्रारंभ होने एवं राजनांदगांव के जनहित में चौबीसों घंटे कोरोनाकाल में निरंतर अपनी सेवा प्रदान करने वाले डॉ. प्रकाश खुंटे का स्थानांतरण रोकने पर जिलेवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। इस दौरान अनीस खान उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news