महासमुन्द

दो माह पहले हुआ था गिरफ्तार आरोपी ने थाने को लगाई आग
20-Jan-2022 3:49 PM
दो माह पहले हुआ था गिरफ्तार आरोपी ने थाने को लगाई आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,20 जनवरी।
दो माह पहले पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया था, उसने पुलिस से बदला लेने के लिए थाने में आग लगाने की कोशिश की। युवक ने परसों मंगलवार को थाने के पिछले हिस्से में मिट्टी तेल छिडक़कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। थाना परिसर में आग की लपटें उठने के बाद वहां मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों ने उस पर काबू पाया। मामला सरायपाली थाना का है।

सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि संजय नगर वार्ड क्रमांक 4 निवासी कृष्णा यादव पिता मनोज यादव मंगलवार की रात थाना परिसर में आग लगाकर फरार हो गया। आग की लपटें देख कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पाया। आरोपी ने जहां आग लगाया थाए वहां जब्त वाहनें खड़ी हुई हैं। कर्मचारियों ने पहले आग पर काबू पाया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें एक युवक गुलाबी रंग का टी शर्ट पहने दिखा। टीम ने हुलिया अनुसार आरोपी की पतासाजी की। इसके बाद टीम ने आरोपी को हाईस्कूल मैदान के पास पकड़ा। आरोपी के पास एक लोहे का धारदार हथियार बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक नशेड़ी है। आए दिन वह नशे में धुत्त रहता है। दो महीने पूर्व सरायपाली पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया था। तब से आरोपी युवक पुलिस से बदला लेने की मंशा रखता था। मंगलवार को उसने थाने में आग लगाने की मंशा से मिट्टी तेल लेकर परिसर के पिछले हिस्से में पहुंचा था। साथ ही उसने मिट्टी तेल छिडक़र आग लगा दिया था। कर्मचारी यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाते तो पूरा थाना जल जाता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news