राजनांदगांव

अब वनांचल की सडक़ों का होगा जीर्णोद्वार
20-Jan-2022 4:09 PM
अब वनांचल की सडक़ों का होगा जीर्णोद्वार

दूसरी किस्त की स्वीकृति से होगी मरम्मत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
प्रथम किस्त में विकासखंड छुईखदान, खैरागढ़, राजनांदगांव के पांच वर्ष पुराने सडक़ों की मरम्मत स्वीकृति के बाद सांसद संतोष पांडेय ने दूसरी किस्त में वनांचल की सडक़ों के मरम्मत की स्वीकृति पाप्त कर ली है।
सांसद श्री पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार की आबादी को आधार बनाकर दो ग्रामो को जोडऩे के सूत्र के तहत जिलों में सौ जनसंख्या तक समस्त ग्रामों को जोडऩे के लिए सडक़ें पूर्ण हो चुकी है। अब पांच वर्ष पुरानी सडक़ों का जीर्णोद्वार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ध्यान केन्द्रित किया है। उसी के तहत जिले की सडक़ों के लिए कुल 38 करोड़ की स्वीकृति प्र्राप्त की गई है। अब आवागमन और परिवहन में जिले के ग्रामीणों को और सुविधा प्राप्त होगी।

सांसद से मिली जानकारी के अनुसार मानपुर विखं के जामड़ी से नेवरगांव 0.79 किमी, साल्हेभट्टी जंक्शन से गुडारास 1.90 किमी, औंधी से जामड़ी (नेवरगांव) 2.60 किमी, डोंगरगांव के मरेठानवागांव से भोथली 1.35 किमी, उरईडबरी से सांगीनकछार 6.10 किमी, मनेरी से गनेरी 1.50 किमी, बगदई से साल्हे 2.63 किमी, जंगलपुर से चि.टोलागांव 2.20 किमी, अं.चौकी के टाटेकसा से केशालडबरी 1 किमी, टी-06 से मोंगरा 2.27 किमी, भंसुला से आतरगांव 2.95 किमी, भनसुला से मोहड 2 किमी, चिल्हाटी से मिरचे 0.80 किमी, टी.01 से डोंगाघाट 0.55 किमी, भनसुला से ब्राम्हण लांझिया 2 किमी, टी.06 से खडख़ड़ी 1.20 किमी, चौकी-मोहला रोड से भगवानटोला 1.40 किमी, टी-01 से केसरीटोला 1.35 किमी, खुर्सीटिकुल से करमतारा 2.30 किमी, मुडपार से विचारपुर 1.45 किमी, मोहला के एल 048 से कुल्हारदो 1.30 किमी, डुमरटोला से जीर्राटोला 1.30 किमी, एल.053 देवरसुर से करमोता 1.68 किमी, विजयपुर-अलकन्हार रोड़ से गुंजमहुवा 0.70 किमी, छुरिया के मालवीचुवा से गर्रापार 2.70 किमी, डोंगरगांव.चौकी मार्ग (चारभाठा) से हालाडुला 4.30 किमी, साल्हे से बननवागांव 2.40 किमी, उमरवाही-परेवाहडीह से धोबनी 4 किमी, डोंगरगांव- चौकी मार्ग (घुपसाल) से भंडारीभरदा 4.89 किमी, एल.055 से बिजेपार 2.20 किमी, गहिराभेड़ी से पंडरीपथरा 1.80 किमी, टी-08 से कटेंगाटोला 4.50 किमी, रंगीटोला-हाटबंजारी मार्ग से नवागांव 3.17 किमी, एनएच-6 से तेलीनबांधा 4 किमी, एल-048 से खपराभाट 1.90 किमी, आलीवारा से जयसिंगटोला 1.50 किमी, टी-06 से नरेठीटोला 1.70 किमी, टी-09 से दुर्रेबंजारी 1.43 किमी, आंको से रानीपुर खडख़डी 1.15 किमी, टी-05 से बीरूटोला 1 किमी, टी-01 से रियाटोला 1.10 किमी, एनएच-6 से रानीतलाब 1.15 किमी, टी-02 से किरगाटोला 1.60 किमी, एल-052 से टेकेहर्रा 3 किमी, एनएच-6 पाटेकोहरा से कुबराहडीह 2.63 किमी, एल-041 कुमर्दा धनगांव से भेजराटोला 1 किमी, टी-10 से तुमड़ीलेवा 1.20 किमी, कोलियारी से खोर्राटोला 3.30 किमी, एल-039 से देवरी 1.20 किमी, चांदो से बंशीबंजारी 2.82 किमी, एल-060 से बरछाटोला 0.90 किमी, टी-07 से ठाकुरबांधा 1.45 किमी, करमरी-गोडलवाही से रानामटिया 1.30 किमी, टी-10 से बागद्वार 1 किमी, गोडलवाही से चिखलामटिया 2.60 किमी, चिरचारी से चोरहाबंजारी 2.50 किमी, करमरी-गोडलवाही से तुमड़ीकसा 1.70 किमी, एल-055 से बखरूटोला 3.38 किमी, डोंगरगढ़ के कोठीटोला से नवगांव 1.68 किमी, कनेरी से करुटोला 2.85 किमी, मक्काटोला से खुबाटोला 1 किमी, एनएच 6 से सीतागोटा 11.3 किमी, मक्काटोला से गोविंदपुर 2.60 किमी, मेढ़ा से मेरेगांव 2.20 किमी, कलकसा से संडीडीह 3.70 किमी, शिवपुरी से बकलेडी 1.20 किमी, एनएच 6 से रानीतलाव 1.44 किमी, पटपर से भरूवाटोला 2 किमी, एनएच 6 (गोरातलाब) से भगवानटोला 2.50 किमी, बरनालाकला से चिद्दो 3.95 किमी, बिल्हारी से खुर्सीपार 1.90 किमी, देवकट्टा से कन्हारगांव 3.45 किमी, एलबी नगर से मुगलानी 3.95 किमी, मुगलानी से कोहलाकसा 4.47 किमी, डोंगरगढ़ से करवारी 3 किमी, मडियान से कोटनापानी 3.48 किमी, मोहरा रोड से मुडिया 1 किमी, नवीनीकरण स्वीकृत के लिए मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता डोंगरगांव, गोपाल साहू कुमर्दा, शेखर मानिकपुरी कौड़ीकसा, पोषण पुजारा मोहला, रविन्द्र वैष्णव छुरिया, जैन कुमार मेश्राम डोंगरगढ़, बोधीराम साहू एलबी नगर, गुलाब गोस्वामी अंबागढ़ चौकी तथा सांसद प्रतिनिधि रमेश हिडामे, टामेश्वर साहू, चंद्रिका डड़सेना, राजू टांडिया, जयपाल सिन्हा सहित कार्यकर्ताओं ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news