राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के थानों की रिकार्ड से एसपी संतुष्ट
22-Jan-2022 4:12 PM
डोंगरगढ़ के थानों की रिकार्ड से एसपी संतुष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जनवरी। नए पुलिस अधाीक्षक संतोष सिंह ने शुक्रवार को डोंगरगढ़ अनुभाग के दर्जनभर थानों में पहुंचकर वहां के रिकार्ड को खंगाला। साथ ही लंबित प्रकरणों का जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। एसपी सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद से सिलसिलेवार थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने डोंगरगढ़ अनुभाग के छुरिया, जोब, बागनदी, बोरतलाव के थानों में रोजनामचा, शिकायत पत्र और थानों की बुनियादी व्यवस्था को परखा। अनुभाग के एसडीओपी केके पटेल ने विस्तारपूर्वक एसपी को थानों की कार्यशैली और अपराधिक गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां दी। एसपी थानों के रख-रखाव और रिकार्ड से संतुष्ट नजर आए।

एसपी सिंह ने रिकार्ड रूम का निरीक्षण भी किया।  इसके अलावा उन्होंने जवानों के वर्दी और पहनावे पर भी नजर घुमाई। एसपी ने नक्सल क्षेत्र के थानेदारों को नक्सल मोर्चे में भी सतर्क रहते हुए कार्य करने की हिदायत दी। फरियादियों की समस्याओं को दूर करने पर भी एसपी ने जोर दिया। अपने अधीन अधिकारियों और कर्मचारियों से समस्या के निपटारे के लिए भी एसपी सिंह ने बेहिचक बात रखने का निर्देश दिया। महाराष्ट्र बार्डर में कोविड महामारी पर बेरियर में तैनात कर्मचारियों से भी एसपी ने मुलाकात की।

एसपी ने गांजा, अवैध शराब और जुंए के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए बागनदी थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों और जवानों से रूबरू होकर उनका हालचाल भी जाना। इसके अलावा एसपी ने बागनदी बार्डर में चल रहे कोविड़ जांच केंद्र में पहुंचकर स्टॉफ को जांच प्रक्रिया में कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी। साथ ही बागनदी में तैनात आईटीबीपी के डीसी एवं स्टॉफ से मिलकर जिला बल का सहयोग करने व नक्सल विरोधी अभियान के लिए तत्पर रहने कहा। उन्होंने जवानों को ईमानदारी व सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने की बात कहते अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।

एसपी ने छुरिया थाना के सस्त्रागार, रिकार्ड रूम, मोर्चा का निरीक्षण कर दस्तावेजों के रख-रखाव, अपराध रजिस्टर, मालखाना, शिकायत रजिस्टर की जांच पड़ताल की और पुराने दस्तावेजों की नष्टीकरण की हिदायत दी। इसके अलावा छुरिया थाना, चिचोला समेत अन्य थानों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ केके पटेल मौजूद रहे।

युवतियों के सुरक्षित घर वापसी पर अफसरों को शाबासी

डोंगरगढ़ अनुभाग के चिचोला क्षेत्र के 5 युवतियों के अचानक लापता होने के मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लेकर एसपी सिंह ने एसडीओपी और थाना प्रभारी समेत अन्य कर्मियों को शाबासी दी। डोंगरगढ़ पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल ठोस कदम उठाकर युवतियों के स्टेशन से लेकर ग्वालियर तक प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी। पुलिस ने तकनीकी नजरिये से जांच करते हुए युवतियों को ढूंढ निकाला। इस मामले को लेकर एसपी ने मिली सफलता पर एसडीओपी केके पटेल और थाना प्रभारी आरएस सेंगर को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि चिचोला के दो गांव की 2 नाबालिग समेत 5 युवतियां  लापता हो गई थी। सभी को पुलिस ने ग्वालियर से ढंूढ निकाला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news