राजनांदगांव

निजी अस्पतालों के दबाव में आयुष्मान मित्रों को हटाने का फैसला-यदु
23-Jan-2022 2:40 PM
निजी अस्पतालों के दबाव में आयुष्मान मित्रों को हटाने का फैसला-यदु

आयुष्मान मित्रों को कार्य से निकालने का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयुष्मान मित्रों को जनवरी 2022 के बाद कार्य बंद करने के आदेश के खिलाफ नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आयुष्मान मित्रों को कार्य पर पुन: रखने के लिए ज्ञापन सौंपा।

नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने ज्ञापन सौंपते कहा कि जो लोग अभी आयुष्मान मित्र के रूप में कार्य कर रहे हैं, वह पूर्व में जब छत्तीसगढ़ में स्मार्ट कार्ड द्वारा मरीजों का इलाज होता था, उस समय स्मार्ट कार्ड बनाने और लोगों को उसका लाभ दिलाने की योजना में भी काम करते थे, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जिन मित्रों को आज 8-9 साल काम करते हो गया, उन्हें वर्तमान के भूपेश बघेल सरकार द्वारा कार्य से बाहर किया जा रहा है, वह भी सिर्फ  निजी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र के रूप में कार्य कर रहे हैं उनको। निजी अस्पतालों में कार्य करने वाले आयुष्मान मित्रों को कार्य से बाहर किया जाना स्पष्ट करता है, यह निर्णय निजी चिकित्सालय का संचालन करने वाले लोगों के दबाव में लिया गया छत्तीसगढ़ सरकार का एकतरफा निर्णय है, क्योंकि आयुष्मान मित्रों के रहते हैं निजी चिकित्सालयों के संचालकों को आयुष्मान कार्ड से निर्धारित पैकेज की राशि के अतिरिक्त अन्य राशि लेने में असुविधा हो रही थी।

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ में पिछले 3 वर्ष में 5 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही है, लेकिन वह यह नहीं बताये कि किस-किस क्षेत्र में कितना-कितना रोजगार लोगों को उपलब्ध कराए हैं, लेकिन हम यह दावा करते हैं कि आपने रोजगार तो उपलब्ध नहीं कराए, बल्कि आपके एक निर्णय के कारण आज प्रदेश के लगभग 1000 आयुष्मान मित्र बेरोजगार हो गए और 1000 तो सिर्फ रोजगार करने वाले मित्रों के हैं, उनके भरोसे उनके परिवार के कई सदस्य बेरोजगार हो गए हैं। जिनका घर आयुष्मान मित्रों के भरोसे चलता था।

युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश सूर्यवंशी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते कहा कि आयुष्मान मित्रों को कार्य से बंद करने का निर्णय यदि वापस नहीं लिया जाता तो आयुष्मान मित्रों के साथ प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान आयुष्मान मित्र कुन्दन राजपूत, राकेश साहू, सोमू धनकर, अजय कुमार, भूपेंद्र, अजय साहू, मोहन साहू, राकेश साहू, मनोज साहू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news