कोण्डागांव

केशकाल घाट में युवक की मिली लाश, जांच शुरू
24-Jan-2022 10:07 PM
केशकाल घाट में युवक की मिली लाश, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 जनवरी।
केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटी के जंगलों में एक युवक का शव सन्देहास्पद अवस्था में पड़ा मिला है। सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के जवान गश्त पर निकले थे, इस दौरान उन्होंने घाट के मोड़ क्रमांक 4 के समीप सडक़ से लगभग 100 मीटर अंदर जंगल में युवक की लाश पड़ी हुई देख कर तत्काल अपने उच्च अधिकारियों एवं केशकाल पुलिस को सूचना दी। फिलहाल केशकाल पुलिस एवं कांकेर से फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेजा गया है। मौत का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस द्वारा मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के माध्यम से उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि  सीआरपीएफ 188वीं बटालियन जी कम्पनी के कमांडर निरीक्षक विकास पाठक के नेतृत्व में उनकी टीम रूटीन गश्त पर निकली थी। उनकी टीम घाट के जंगलों अलग-अलग टुकडिय़ों में सर्चिंग कर रही थी, इस दौरान चौथे मोड़ के समीप स्थित जंगलों में एक युवक की लाश नजर आई। कम्पनी कमांडर ने तत्काल केशकाल थाना प्रभारी राजेन्द्र मंडावी एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों को घटना की सूचना दी।  केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि आज सुबह केशकाल घाट में गश्त के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को दिया था। सूचना की तसदीक करने हेतु केशकाल पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुँच कर कांकेर से फॉरेंसिक विभाग की टीम भी बुलाई गई। जांच के दौरान मृतक के जेब से एक कार्ड बरामद हुआ जिसमें उसकी पहचान मनीष ध्रुव कुम्हारी (आरंग) के रूप में हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेज दिया गया है।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news