रायगढ़

क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा, 2 गिरफ्तार
27-Jan-2022 3:41 PM
क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जनवरी।
एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर नगर निरीक्षक मनीष नागर जिले में सट्टा के अवैध कारोबार से जुड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने पर जुटे हैं। बुधवार को दूसरे दिन भी अभियान चलाकर कोतवाली पुलिस द्वारा क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा ले रहे दो आरोपियों पर कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को शाम शहर के विभिन्न स्थानों से कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर 10 सट्टा-पट्टी लिखने वालों को सट्टा लिखते पकड़ा गया था, जिनसे 10,120 रूपये नगदी एवं करीब 17000 रूपये के सट्टा के हिसाब की पर्ची मिली थी। बुधवार की दोपहर टीआई मनीष नागर को उनके सूत्रों से सूचना मिली कि जोगीडीपा के मोहम्मद वसीम तथा चांदमारी के पिंटू हलवाई दोनों क्रिकेट मैच पर सट्टा लेते हैं। आज भी बिग बैश लीग के क्रिकेट मैच में दोनों ऑनलाइन मोबाइल पर सट्टा ले रहे हैं, सूचना से एसपी, सीएसपी रायगढ़ को अवगत कराकर उनके ?दिशा निर्देशन पर कारवाई करने टीम बनाकर दोनों आरोपी मोहम्मद वसीम एवं पिंटू हलवाई के ठिकानों पर दबिश देकर पकड़ा गया, आरोपीगण सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर के मैच पर सट्टा लगाने वालों से मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा ले रहे थे।

सटोरिए आरोपी मोहम्मद वसीम निवासी जोगीडीपा रायगढ़ तथा आरोपी पिंटू हलवाई  निवासी चांदमारी रायगढ़ के मोबाइल तथा बैंक खातों को चेक करने पर 15 विभिन्न खातों में आपसी लेनदेन किया गया है। इसके अलावा मो. वसीम द्वारा 14 अन्य खातों से लेनदेन एवं पिंटू हलवाई के द्वारा 04 अन्य व्यक्तियों से ट्रांजैक्शन का विवरण मिल रहा है। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना लेनदेन का सौदा मुन्नू निवासी रायगढ़ के साथ करना बताएं। मुन्नू के पता तलाश करने पर कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश दिया गया जो अपने सकुनत से फरार है, पता तलाश जारी है।

दोनों आरोपियों के कब्जे से 1600 की दो सट्टा पट्टी एवं 1600 नगद तथा 06 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, 1 एलईडी टीवी, 1 केलकुलेटर एवं दो पेन की जब्ती की गई है। प्रारंभिक जांच में आरोपियों के सट्टा-पट्टी के तार रायपुर, भाटापारा एवं रायगढ़ के लोगों से जुड़े होने एवं इनके बीव लगभग 2,23,700 का हिसाब मिला है। टीआई कोतवाली द्वारा आरोपी वसीम मोहम्मद के पीएनबी बैंक खाता ढिमरापुर तथा पिंटू हलवाई के आंध्रा बैंक खाता को होल्ड कराया गया है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर थाना कोतवाली में पृथक-पृथक धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में निरीक्षक मनीष नागर, उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा, उत्तम सारथी, पुष्पेन्द्र जाटवर, विपिन पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news