रायगढ़

एनएसयूआई ने रेलवे स्टेशन में किया प्रदर्शन
28-Jan-2022 4:27 PM
एनएसयूआई ने रेलवे स्टेशन में किया प्रदर्शन

प्रतियोगी परीक्षा में अवसर देने की मांग

रायगढ़,28 जनवरी। बिहार के गया सहित अन्य जगहों में एनटीपीसी का संसोधित परिणाम, ग्रुप डी परीक्षा में सीबीटी टू हटाने, पीजी की नीट परीक्षा स्थगित करने एवं छात्रों को काम्पीटिशन परीक्षा में अतिरिक्त अवसर की मांग करने वाले छात्र छात्राओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज एवं उनके उपर एफआईआर दर्ज होने के विरोध में एनएसयूआई ने भी रायगढ़ स्टेशन में धरना प्रदर्शन करते हुए रेल मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एनएसयूआई के छात्रों के साथ कई बार पुलिस व जीआरपी के साथ धक्का मुक्की भी होती रही।

एनएसयूआई के छात्र नारेबाजी करते हुए स्टेशन के भीतर घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जीआरपी व आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। जिसको लेकर एनएसयूआई के नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए गेट पर भी बैठकर धरना प्रदर्शन किया। काफी देर तक नारेबाजी करते हुए इन लोगों ने एनटीपीसी का संसोधित परिणाम तत्काल जारी करने के साथ साथ ग्रुप डी परीक्षा में सीबीटी टू हटाने के अलावा नीट की पीजी परीक्षा स्थगित करने एवं सभी छात्रों को काम्पीटिशन परीक्षा में अतिरिक्त अवसर देने की मांग की।

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राकेश पाण्डेय ने इस संबंध में कहा कि एनएसयूआई हर युवा, हर बेरोजगार, हर छात्र के साथ है जो अपनी लड़ाई लड़ रहा है, हमारा संगठन पूरे देश व हर प्रदेश में इसका विरोध कर रहा है। कल प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यह आंदोलन रायपुर में हुआ था और कल ही इस मुद्दे को लेकर निर्देश जारी हुआ था यह आंदोलन पूरे निर्देश में होना है, जिसके तहत आज यहां रायगढ़ में यह आंदोलन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news