गरियाबंद

ट्रक की चपेट में महिला की मौत
29-Jan-2022 5:12 PM
ट्रक की चपेट में महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,29 जनवरी।
रायपुर-राजिम हाईवे राजमार्ग में नवापारा-राजिम पुल के पास ट्रक की चपेट में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने सडक़ किनारे के अवैध कब्जे हटाए।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास बरोंडा निवासी दुलौरिन बाई यादव (54)  अपने पति राजकुमार यादव के साथ बरोंडा से बाइक पर बैठकर नवापारा की ओर जा रही थी, तभी राजिम की ओर से धान लेकर आ रही ट्रक सीजी 04 जेडी 8159 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही नवापारा टीआई बोधन साहू अपने दल बल के साथ पहुंचे और महिला को पहले राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे में बाइक में मृतका का पति और बालक बाल बाल बचे।

इधर इस हादसे के बाद स्थानीय नवापारा प्रशासन ने लोगो की मांग पर घटनास्थल में कब्जे हुए दर्जनों अवैध दुकानों को वहां से हटाया।
घटना के बाद सोशल मीडिया में लोगो का स्थानीय प्रशासन के प्रति जमकर रोष देखा गया। लोगों ने स्थानीय प्रशासन को घेरते हुए कहा कि छ: माह पूर्व इसी जगह में इन अवैध कब्जों की वजह से ही दम्मानी कॉलोनी निवासी साईकिल सवार युवक की मौत हो गई थी।

जिसके बाद विरोध स्वरुप स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध कब्जाधारियों को हटाने नोटिस तक दे दिया गया था, बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने भी इस घटना को लेकर गहरा दु:ख जताते हुए इसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन को बताया और कहा कि अगर पालिका प्रशासन पहले की घटना से सीख लेते हुए यह कार्रवाई कर ली होती तो आज एक जीवन बच सकता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news