गरियाबंद

शिक्षा के बगैर हम अच्छे समाज का कल्पना नहीं कर सकते - अर्चना
06-Feb-2022 3:37 PM
शिक्षा के बगैर हम अच्छे समाज का कल्पना नहीं कर सकते - अर्चना

सिर्रीकला हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी

राजिम, 6 फरवरी। हाई स्कूल सिर्रीकला में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सभापति अर्चना डॉ. दिलीप साहू, अध्यक्षता शाला प्रबंधन अध्यक्ष कृषलाल विश्वकर्मा, विशेष अतिथि सरपंच सरोजनी-मोहन साहू, सांसद प्रतिनिधि डॉ. तुलाराम साहू, विधायक प्रतिनिधि किरण साहू थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान दायनी माता सरस्वती के पूजन अर्चन कर किया गया। बच्चों के द्वारा सरस्वती बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभापति अर्चना डॉ. दिलीप साहू ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को विनम्र बनाता है। बगैर शिक्षा के हम अच्छे समाज का कल्पना नहीं कर सकते, शिक्षा प्राप्त करना हम सबका मौलिक अधिकार है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर संविधान जनक के बातों को याद दिलाते हुए सभापति ने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा, जो नही पीएगा वो पशु के भांति आवाज करता रहेगा।

बसन्त ऋतु के आने से पर्यावरण में एक अलग हरियाली आ जाती हैं। पत्ते झड़ कर नये उगने लगती है इससे हमें शिखना चाहिये कि तकलीफ के बाद नई उमंग के साथ जीवन जीने का मार्ग मिलेगा। वहीं सरपंच सरोजनी-मोहन साहू ने कहा कि माता सरस्वती के पूजन साथ ही माता लक्ष्मी व विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का हमारे जीवन में प्रवेश होता अर्थात पैसा मांगलिक कार्य शुभ हो जाता है।

कार्यक्रम में संकुल समन्वयक अशीम श्याम हरित ने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हर स्कूल में होना चाहिए। इससे बच्चों के बौद्धिक विकास होता है। कार्यक्रम को साहू संघ के जिला महामंत्री डॉ. दिलीप साहू, डॉ. तुलाराम, किरण साहू, पूर्व सरपंच मदन साहू, खेमलाल साहू, रेखराम साहू ने भी सम्बोधित किया।

प्रधान प्राचार्य ओमप्रकाश सिन्हा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी को बसन्त पंचमी की बधाई दी। इस अवसर पर उपसरपंच ठाकुर राम यदु, शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य विदेशी धु्रव, देवकुमार, पंचगण, हाई स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के बालिकाओं द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news