गरियाबंद

छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री के रहते कोई भी मांग नहीं रहेगी अधूरी-मिश्रा
06-Feb-2022 4:33 PM
छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री के रहते कोई भी मांग नहीं रहेगी अधूरी-मिश्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी । 
मुख्यमंत्री के करीबी और भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अश्विनी कुमार मिश्रा शनिवार को राजधानी रायपुर से राजिम नवापारा पहुंचे और मां काली के दर्शन के उपरांत ग्राम पितईबंद में आयोजित देवांगन समाज के वार्षिक बैठक में शामिल हुए। इस दौरान समाज के अध्यक्ष द्वारा सामाजिक भवन के लिए श्री मिश्रा को ज्ञापन दिया गया।

इस ज्ञापन में अध्यक्ष ने आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री की अपील कि समाज के विकास के लिए यह भवन अतिआवश्यक है। इस पर श्री मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री के रहते छतीसगढ़ वासियों की कोई मुराद अधूरी नहीं रहेगी। हर हाल में उनके भवन के विषय में मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे और इसे जल्द से जल्द पूरा करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि गांव के लोगों ने माता खल्लारी स्थल के सुंदरीकरण के लिए जो बात कही है उसे प्रमुखता से मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे और इसे जल्द से जल्द पूरी होगी।

इस दौरान श्री मिश्रा ने खलारी मंदिर स्थल जाकर अवलोकन भी किया और ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रहते गांव के विकास के लिए किया गया ऐसा कोई भी मांग अधूरा नहीं रहेगा।
इस दौरान श्री मिश्रा पितईबंद यादव समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय बिसवां यादव के शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वर्गीय विष्णु राम यादव का अचानक हमारे बीच से चले जाना हम सबके लिए क्षति है। राजिम में जब मैं रहता था तो कई बार रानी धर्मशाला में बाबा गरीब नाथ मंदिर में उनसे मुलाकात होती रहती थी। आज उनकी यादें ही शेष हमारे पास है उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया।

इस दौरान गांव के सैकड़ों महिलाएं युवा और नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रकाश देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज, हरगोविंद देवानंद, राजू यादव उपसरपंच लखना, दीनबंधु यादव, कृष्ण कुमार यदु सचिव  ठेठवार समाज, बेनी राम यादव अध्यक्ष रामायण पार, रावण राज जगदीश यादव, सरजू देवांगन महेंद्र देवांगन, जीवन देवांगन, भोगी देवांगन शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news