गरियाबंद

आपसी प्रेम और सद्भाव, एकता, भाई चारा से ही नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो- महंत
17-Feb-2022 6:17 PM
आपसी प्रेम और सद्भाव, एकता, भाई चारा से ही नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो- महंत

राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 17 फरवरी। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के नाम से सुशोभित राजिम में 15 दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का विधिवत शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भगवान राजीवलोचन की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित और पूजा अर्चना कर किया।

इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, वाणिज्यिक कर मंत्री कवासी लखमा, विधायक धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ सहित जनप्रतिनिधि तथा श्रद्धालुगण मौजूद थे।

इस अवसर पर डॉ महंत ने कहा कि राजिम मेला को पुरातन संस्कृति और पुन्नी मेला के रूप में स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और धर्मस्व मंत्री का बधाई दिया। डॉ महंत ने कहा कि राज्य के लोगों में आपसी प्रेम और सद्भाव, एकता, भाई चारा से ही नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो। उन्होंने कहा कि आज हमें आपसी भेदभाव और घृणा की आवश्यकता नहीं है। राजिम माघी पुन्नी मेला हमें आपसी प्यार और सद्भाव का संदेश देती है। इस तीर्थ स्थान में सत्संग, साधु-संत महात्मा द्वारा दी गई सीख और आशीर्वाद को ग्रहण करना चाहिए। यहां के पावन तीर्थ में सतगुण को ग्रहण कर जीवन में सफल होता है। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में हर चीज बेहतर हो इसके लिए मिलकर नवा छत्तीसगढ गढऩा है। उन्होंने आज हुए दुर्घटना में मृतात्मा और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मेला का स्वरूप पहले बदल गया था जिसे पुन: स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही पहला विधेयक राजिम माघी पुन्नी मेला का लाया था और गजेटियर के अनुसार इसे पुन्नी मेला का नाम दिया गया। मेला का स्वरूप सुंदर हो, यहां के इतिहास, संस्कृति, रहन सहन का समावेश करने का प्रयास किया जा रहा है।

सबके सहयोग से यह चौथा वर्ष आयोजन हो रहा है। राज्य  के विकास का आधार हमारी संस्कृति है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि राज्य की पुरातन संस्कृति का संरक्षण किया जाए। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्टाल भी लगाया गया है। उनके द्वारा मेला के बेहतर आयोजन के लिए सुझाव देने आग्रह किया गया। वाण्यजिक कर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि राजिम धार्मिक स्थल है यहां 15 दिन शराब बंदी रहेगा। यह देश का पहला राज्य है जहां गोबर खरीदी जाती है, धान प्रति क्विंटल 25 सौ रुपए में खरीद रही है। शासन बस्तर के आदिवासी के पूज्य देवगुड़ी के विकास के लिए 5 लाख रुपए और  घोंटूल संस्कृति विकास के लिए 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।

अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि प्रारंभ समय में इसे स्थानीय रूप से आयोजित किया गया था।  उन्होंने राजिम माघी पुन्नी मेला संस्कृति की पुन: स्थापित करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया है। प्राचीन अस्तित्व को पुनस्र्थापित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राजिम सदियों से महान पवित्र भूमि है यहां आस-पास की सांस्कृतिक धरोहर विद्यमान है।

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा की यहां आसपास के हजारों लोग इस पवित्र भूमि में दर्शन करने आते हैं और पुण्य लाभ कमाते हैं। आस्था और भक्ति का संगम है। उन्होंने यहां के ऐतिहासिकता की जानकारी दी। उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजिम क्षेत्र में मेला के दौरान 15 दिनों के लिए शराब बंदी के लिए आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया।

गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी ने राजिम माघी पुन्नी मेला के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लेजर शो और सरस मेला आकर्षण में से एक है। यहां श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

मंच पर नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, भाव सिंह साहू, विकास तिवारी, ब्रह्मकुमारी प्रजापति के नारायण भाई, हेमा और पुष्पा बहन, स्वामी सिद्धेश्वरानंद जी महाराज, त्रिभुवन भाई और स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, वरिष्ठ अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news