गरियाबंद

परीक्षा परिणाम घोषित, दो को मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर
23-Apr-2024 3:00 PM
परीक्षा परिणाम घोषित, दो को मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 23 अप्रैल। नगर के हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें अंग्रेजी माध्यम के कक्षा एक से आठ तथा नवमी एवं ग्यारहवीं के परिणाम घोषित किए गए। वहीं हिन्दी माध्यम के कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं के परिणाम घोषित किये गए। उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य संध्या शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम में कक्षा एक से आठ तक 100 प्रतिशत, नवमीं में 80 एवं ग्यारहवीं में 90 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। कक्षा एक में प्रथम रिया कंसारी, द्वितीय द्रोण तारक एवं तृतीय धरना साहू रही। इसी तरह कक्षा दो में प्रथम अभी सोनकर, द्वितीय नियति पाटकर एवं तृतीय स्थान चाहत सोनकर ने प्राप्त किया। कक्षा तीन में प्रथम श्रध्दा साहू, द्वितीय आदित्य दिनकर एवं तृतीय सौर्य पटेल, कक्षा चार में प्रथम रेशम पटेल, द्वितीय लिकिता साहू एवं तृतीय मुक्तासाहू, कक्षा पांच में प्रथम तबस्सुम मन्नाडे, द्वितीय आराध्य दुबे एवं तृतीय निखिल बघेल रहे।

हंसिका और यशस्वी बने स्टूडेंट ऑफ द ईयर

कक्षा छ: में प्रथम आदित्य गुप्ता, द्वितीय मोनिशा हिरवानी एवं तृतीय लतिशा साहू, कक्षा में सात प्रथम ऋतिका साहू, द्वितीय सादेवांगन एवं तृतीय हिमांशी देवांगन, कक्षा आठ में प्रथम श्रेयांश साहू, द्वितीय संस्कृति साहू एवं तृतीय इशिता साहू, कक्षा नवमीं में प्रथम हंशिका साहू, द्वितीय याशंक कसेर एवं तृतीय मुक्तांजली साहू, कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम यशस्वी साहू, द्वितीय सुघा साहू एवं तृतीय भूमि साहू रही। स्टुडेंट आफ द ईयर हंसिका साहू एवं यशस्वी साहू को दिया गया।

प्राचार्य ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई

प्राचार्य शर्मा ने बताया कि हिन्दी माध्यम में कक्षा नवमीं में 57 प्रतिशत तथा कक्षा ग्यारहवीं में 88 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। जिसमें कक्षा नवमीं में प्रथम रवि निर्मलकर, द्वितीय तरूण देवांगन एवं तृतीय शारदा साहू रही। वहीं कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम दीपक चक्रधारी, द्वितीय भूपेन्द्र, भवदीप देवांगन एवं बिजुल बंजारे संयुक्त रूप से, तृतीय विशाल रहे। साथ ही कक्षा ग्यारहवीं के विज्ञान संकाय में प्रथम दीपक चक्रधारी, द्वितीय भवदीप देवांगन, बिजुल बंजारे एवं तृतीय भोजनाथ रहे। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में प्रथम भूपेन्द्र, द्वितीय पुष्कर साहू, सूर्या एवं तृतीय धरमचंद देवांगन तथा कला संकाय में प्रथम विशाल, द्वितीय इन्द्रकुमार एवं तृतीय घनश्याम रहे। प्राचार्य शर्मा ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अनुत्तीर्ण या पूरक विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने की बात कहीं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॅाफ मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news