गरियाबंद

रासेयो ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
23-Apr-2024 2:46 PM
रासेयो ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अप्रैल।
फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी रायपुर जिला सह-संयोजक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। 

इस दौरान गोबरा बस्ती, ग्राम कुर्रा, पिपरौद, डोगीतराई, हसदा नं. 2 गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच जन-जागरूकता के माध्यम से संदेश दिया कि निष्पक्ष व नि:स्वार्थ भाव से शत-प्रतिशत अपने बहुमूल्य मतों का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। 

स्वयंसेवक द्वारा राहगीर, मजदूरों, नवयुवकों को नारे श्लोगन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व रैली डोर टू डोर जाकर समझा रहे हैं। साथ ही मतदान करना हमारा अधिकार है। एक वोट किसी का भाग्य विधाता लोकतंत्र का यह अधिकार वोट न हो किसी का बेकार। बूढ़े हो या जवान सभी करे मतदान ऐसे नारों का गुंजायमान किया। 

डॉ आरके रजक व स्वयंसेवक ने स्वच्छ मतदान के लिए विवाह मंडप में जाकर दुल्हन सहित मेहमान को शपथ भी दिलाय। जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक विकास साहू तोरण साहू, धनेंद्र साहू, मितेश, दीपेश, टामेश्वर, भोपेश अभिषेक, राहुल, रिया, ललिता, क्षमा, साक्षी, मोनिका, डालीं यशवंत, चित्रलेखा, लिलिमा, सरिता, माधुरी, हिमांशी, प्रिया नवदीप सहित 32 स्वयंसेवक ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news