गरियाबंद

श्रीराजीव लोचन का बारहमासी श्रृंगार
18-Feb-2022 4:36 PM
श्रीराजीव लोचन का बारहमासी श्रृंगार

अलौकिक छवि को पोस्टर से दर्शाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 फरवरी। 
भगवान श्रीराजीव लोचन के पश्चिमाभिमुख द्वार पर विष्णु जी के स्वरूप श्रीराजीव लोचन का बारहमासी में श्रृंगार किया जाता है। उन पर्वो के अलौकिक छवि को फ्लैक्स पोस्टर के माध्यम से दर्शाया गया है। सभी चित्र अत्यंत मनमोहनी है। दर्शन करने के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालु इन्हें देख दर्शन कर बारह महीने के स्वरूप का दर्शन एक साथ कर लेते है। मंदिर के सर्वराकार चन्द्राभान सिंह ठाकुर, मंदिर समिति के व्यस्थापक पुरूषोत्तम मिश्रा, सुनील शर्मा, महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले बारह वर्षो से लगातार भगवान श्रीराजीव लोचन के सभी रूपों की छाया चित्र चस्पा करते आ रहे है। इससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान के सभी पर्वो का दर्शन एक साथ हो जाता है।

सर्वविदित है कि श्रीराजीव लोचन का स्वरूप दिनभर में तीन बार बदलता है। सुबह बाल रूप एवं दोपहर युवा तथा रात्रिकाल वृद्ध रूप में दिखते है। यहां पर माघ पूर्णिमा राजिम मेला में भगवान का श्रृंगारिक चित्र के साथ ही बसंत पंचमी, होली पर्व, जल क्रीड़ा, एकादशी पर्व, नवरात्र पर्व, रामनवमी पर्व, मोहिनी रूप, रक्षाबंधन पर्व, श्रावण झुला एकादशी पर्व, दशहरा पर्व, दीपावली, अन्नकुट पर्व, द्वादशी पर्व प्रदर्शित किया गया है। भक्तगण यहां आकर श्रीराजीव लोचन का साक्षात दर्शन करते है। यहां का प्रसिद्ध प्रसाद पीडिय़ा पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध है जिसे खाकर श्रद्धालुगण तृप्त हो जाते है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news