गरियाबंद

सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं- मेघेन्द्र, लोक कलाकार जयसवाल ने पत्रकारों के साथ की बातचीत
21-Feb-2022 7:09 PM
सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं- मेघेन्द्र, लोक कलाकार जयसवाल ने पत्रकारों के साथ की बातचीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 21 फरवरी। डौंडीलोहारा के लोक सिरजन लोककला मंच के मेघेन्द्र जयसवाल राजिम माघी पुन्नी मेला के मुक्ताकाशी मंच में शानदार प्रस्तुति देने के बाद मीडिया सेन्टर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कला की साधना एक या दो दिन में नहीं होती है, इसके लिए लम्बा वक्त देना पड़ता है। सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है। इस दरमियान मुश्किल दौर से भी गुजरना पड़ता है। जीवन में कब कौन सा मोड़ आ जाये किसी को ज्ञात नहीं है। इस संस्था को खड़ा करने मे खूब मेहनत करना पड़ा और आज देश भर के प्रतिष्ठापूर्ण करीब 80 मंचों में लगातार तीन सालों से प्रस्तुति देते आ रहें है।

जयसवाल ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा जैसे राज्यों में प्रस्तुति देने का सौभाग्य मिला है। इन्होंने मोर मन के मीत छत्तीसगढ़ी फिल्म में प्रोड्यूसर के रूप मे काम किया है। इनके साथ सह कलाकार विष्णु कोठारी मीत ने डार्लिग प्यार झूकता नहीं, बेनाम बादशाह फिल्म में आवार्डेड है। टीम मे कुल 35 सदस्य है। इनके प्रत्येक कलाकार आज भी प्रतिदिन अभ्यास में ज्यादा ध्यान देते है। तभी तो राजिम के इस मंच मे मौलिकता छनकर बाहर आ गई थी। इनके अमर गीत हाय वो तै नाचे बर आबे न... लोगों के जूब़ा है।

जयसवाल ने बताया कि कोरोना काल में चुपचाप नहीं बैठे थे, हालाकि मंचीय प्रस्तुति नहीं दे पाये, लेकिन प्रेक्टिस लगातार चलता रहा। एक कलाकार के लिए कला ही अर्थ का मुख्य साधन होता है। इसी पीड़ा को लघु कथा के रूप में अंतस के पीरा के रूप में प्रस्तुत किये है। छश्रीसगढ़ कला एवं संस्कृति के क्षेत्र मे अत्यंत समृद्ध है इसे सिरजाकर रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक छश्रीसगढिय़ों की है। आगे बढऩे के लिए मेरे आदर्श लक्ष्मण मस्तुरिया, खुमान साव है उनसे मुझे प्रेरणा मिली है। जिसके बदौलत आज मैं इस मुकाम पर हूँ। उन्होंने बताया कि कला का वरदान मुझें मेरे नाना से मिला।

मेरे माता-पिता इस क्षेत्र से कोसो दूर थे। पहली प्रस्तुति डौंडीलोहारा के मंच में ही किया। राजिम माघी पुन्नी मेला के मंच मे प्रस्तुति देकर अत्यंत प्रसन्न थे। कलाकारों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा पुन्नी मेला मे सम्मान किया जा रहा है, उसका उन्होने खूब तारिफ भी किया। उनके साथ मे उपस्थित लोक गायिका भावना सेन ने गीत गा कर महौल बना दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news