गरियाबंद

शिवाजी जयंती पर बालक शाला में चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
22-Feb-2022 3:47 PM
शिवाजी जयंती पर बालक शाला में चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 फरवरी। पिछले दिनों नगर के प्रतिष्ठित पंडित रामबिशाल पांडेय शास.उच्च.माध्य.विद्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य बी.एल. ध्रुव, प्रधान पाठक ए.जी.गोस्वामी, व्याख्याता आर.के.यादव, एमएल सेन द्वारा मां शारदा व छत्रपति शिवाजी महाराज के  छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप-प्रज्ज्वलन से  किया गया। कार्यक्रम का संचालन व क्रियान्वयन व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने किया।

व्याख्याता आरके यादव ने अपने उद्बोधन में शिवाजी महाराज के शौर्य पराक्रम की गाथा का वर्णन किया। व्याख्याता कमल सोनकर ने छात्रों को शिवाजी राजे भोसले की तरह  साहसिक, देशप्रेम, कर्तव्यनिष्ठ  गुणों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा  ने बताया कि छत्रपति शिवराय वीर योद्धा होने के साथ-साथ कुशल रणनीतिकार व छापामार युद्ध नीति के प्रणेता थे। व्यायाम शिक्षिका शिखा महाडिक़ द्वारा छत्रपति के बाल्यकाल से राज्याभिषेक व मराठा साम्राज्य की स्थापना की गौरव गाथा वर्णन किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रकाश धीवर कक्षा ग्यारहवीं, द्वितीय स्थान भावेश देवांगन कक्षा दसवीं, तृतीय स्थान विकास निषाद कक्षा दसवीं ने प्राप्त किया। भाषण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम डीपेश कुर्रे कक्षा दसवीं, द्वितीय मयंक पटेल कक्षा सातवीं तथा  पूरन पटेल कक्षा सातवीं व रूपेश देवांगन कक्षा सातवीं तृतीय स्थान पर रहे। मनोज धीवर, देवेंद्र निषाद, राकेश पटेल ,दानेश्वर कंडरा आदि छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में व्याख्याता संतोष सूर्यवंशी, सहा. शिक्षिका अंजू मार्कण्डेय, अंगेश गंगेले , कैलाश साहू ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news