राजनांदगांव

अनुपस्थित कर्मियों पर होगी कार्रवाई
23-Feb-2022 4:06 PM
अनुपस्थित कर्मियों पर होगी कार्रवाई

सफाई व्यवस्था और मोहारा फिल्टर प्लांट का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी ।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी प्रतिदिन वार्डों में जाकर साफ -सफाई सहित निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में वे विगत 2-3 दिनों से ग्रामीण वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सफाई में सुधार के निर्देश देते अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को दिए। इसी प्रकार आयुक्त मोहारा फिल्टर प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण कर टंकी भरान की स्थिति एवं समाग्री के भंडारण की जानकारी ली।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ग्रामीण वार्ड के वार्ड नं. 4, 5 व 6 में नया व पुराना ढाबा तथा चिखली दीनदयाल कालोनी में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सफाई कार्य में लापरवाही पर नराजगी जाहिर करते सफाई में गुणात्मक सुधार लाते अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्रवाई करने निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को दिए। इसी प्रकार दूसरे दिन लखोली क्षेत्र के राहुल नगर, विकास नगर, संतोषी नगर एवं कन्हारपुरी पहुंच सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और सडक़ों सहित गलियों की नियमित रूप से सफाई करने, नाली साफ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अति आवश्यक कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी और लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान, तालाब व सार्वजनिक स्थानों की भी नियमित रूप से सफाई कर दवा का छिडक़ाव करने निर्देशित किए। इस अवसर पर वे  साफ-सफाई के संबंध में नागरिकों से भी चर्चा कर फीडबैक लिए। उन्होंने कहा कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को उच्च स्थान प्राप्त करना है। इसमें आप सबका सहयोग अपेक्षित है, पूर्व में भी आप सबका सहयोग प्राप्त हुआ। सफाई के लिए हम सबको जागरूक होकर कार्य करना पड़ेगा, तभी हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर होगा।

निरीक्षण की कड़ी में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी मोहारा फिल्टर प्लांट का रात्रि में आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया और क्लोरिंग, ब्लीचिंग, एलम एवं अन्य सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने टंकी भरने की स्थिति का भी जायजा लिया एवं रात्रि में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की भी जांच की। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी निर्धारित अवधि में तीनों पाली में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते अति आवश्यक सामग्री का भंडारण एवं सुचारू संचालन के निर्देश अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए,

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news