राजनांदगांव

मप्र ने दोनों वर्ग में महाराष्ट्र को हराकर बनी चैम्पियन
29-Jul-2024 2:34 PM
मप्र ने दोनों वर्ग में महाराष्ट्र को हराकर बनी चैम्पियन

छत्तीसगढ़ ने जीता कांस्य पदक, द्वितीय हॉकी इंडिया वेस्ट जोन का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने रविवार को फाईनल मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में महाराष्ट्र को 5-4 गोल और बालक वर्ग में भी मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को 6-4 गोल से पराजित करते हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित द्वितीय वेस्ट जोन जूनियर बालक-बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। वहीं महाराष्ट्र को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को हराकर दोनों वर्ग में कांस्य पदक जीता।

स्पर्धा का पुरस्कार वितरण राजनांदगांव सांसद, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह समेत असुंता लकरा, राजेश जैन, फिरोज अंसारी,  अकरम खान के आतिथ्य व  शिवनारायाण धकेता, गणेश प्रसाद शर्मा, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी,  नीलमचंदजैन, प्रकाश शर्मा, अजय झा, रामअवतार जोशी,  ऑशा थॉमस, अनुराज श्रीवास्तव, प्रिंस भाटिया,  रणविजय प्रताप सिंह, मृणाल चौबे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। फाईनल मैच का  प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार  मध्यप्रदेश की गोल कीपर संजू शाही, बालक वर्ग में तुषार परमार को प्रदान किया।

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण करते अतिथियों ने दोनों ही वर्ग के विजेता टीम मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक व आर्कषक ट्रॉफी,  उपविजेता टीम महाराष्ट्र को रजत पदक व ट्रॉफी  एवं मेजबान छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक व ट्रॉफी प्रदान की गई। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में  भूषण सॉव, ज्ञानचंद जैन, शिवा चौबे, योगेश द्विवेदी, घनश्याम प्रसाद, हनिफ कुरैशी, बबिता लिल्हारे, हेमु सोनी, शकिल अहमद, सचिन खोब्रागढे, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा, आशिष सिन्हा, खुशाल यादव, चन्द्रहास साहू, अनिश, विष्णु सिन्हा, अनिश अहमद, नियज खान, एम. रवि रॉव, किशोर धीवर, राजेश निर्मलकर, तौफिक अहमद, सुखदेव निर्मलकर, कृष्णा यादव, प्रितम प्रजापति, फरहान, शब्बीर हैदरी, दीपक यादव, लक्ष्मण यादव  सहित तकनीकी अधिकारी व निर्णायकगण उपस्थित थे। समापन समारोह का संचालन मृणाल चौबे व आभार प्रदर्शन  शिवनारायाण धकेता ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news