राजनांदगांव

युगांतर में नर्सरी के बच्चों ने मनाया ग्रीन-डे
29-Jul-2024 2:33 PM
युगांतर में नर्सरी के बच्चों ने मनाया ग्रीन-डे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
  युगांतर पब्लिक स्कूल में प्री. प्राइमरी कक्षा के नन्हें विद्यार्थियों ने हरे साग-सब्जी और फलों की जानकारी प्राप्त कर ग्रीन-डे मनाया। इन बच्चों ने शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, खीरा आदि सब्जियों के बारे विस्तृत जानकारी देते बताया कि ये सब्जियां हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। इसके अलावा इन बच्चों ने फलों और सब्जियों के चित्रों में कलरिंग भी की। विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण भी किया। 

प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते कहा कि नन्हें विद्यार्थियों को हरी सब्जियों का विस्तार से ज्ञान देना और प्रकृति की हरियाली से जोडऩा ही इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य रहा है। इसके अलावा ये बच्चे हरीभरी प्रकृति की सुंदरता से परिचित हो सके और प्रकृति के महत्व को भी समझ सके। इन सभी उद्देश्यों को ध्यान में रखते ग्रीन-डे मनाया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्री प्राइमरी की सेक्शन इंचार्ज ओजस्वी यादव  द्वारा प्री प्राइमरी कक्षा की शिक्षिकाओं के सहयोग से आयोजित किया गया।

विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने इस आयोजन की सफलता पर हर्ष प्रकट किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news