राजनांदगांव

असाक्षरों व स्वयंसेवी शिक्षकों का किया जाएगा चिन्हांकन
29-Jul-2024 3:47 PM
असाक्षरों व स्वयंसेवी शिक्षकों का किया जाएगा चिन्हांकन

‘‘उल्लास’’ नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

राजनांदगांव, 29 जुलाई। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले में संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा की। 

सीईओ ने असाक्षरों व स्वयंसेवी शिक्षकों के चिन्हांकन एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयंसेवी शिक्षकों के पंजीयन, असाक्षरों का पंजीयन सर्वे एवं पोर्टल में एंट्री के कार्य में गति लाते माह के अंत तक सर्वे एवं डाटा एंट्री का कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया। साथ ही उल्लास कार्यकम के लिए माहौल तैयार करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने कहा।  सीईओ ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से असाक्षरों व स्वयं सेवी शिक्षकों के चिन्हांकन में ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान पाठक के साथ समन्वय करने तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका असाक्षरों व स्वयं सेवी शिक्षकों के चिन्हांकन में सहयोग करने के निर्देश दिए। 

बैठक में शिक्षार्थी व स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन एवं डाटा एंट्री तथा सितंबर 2024 व मार्च 2025 में आयोजित होने वाले मूल्यांकन आकलन परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उल्लास शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता  रश्मि सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरूप्रीत कौर, एपीसी समग्र शिक्षा  आदर्श वासनिक, एपीसी समग्र शिक्षा प्रणिता शर्मा,  बीपीएम आजीविका मिशन आदि उपस्थित थे। 

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जुड़े रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news