राजनांदगांव

देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट-बृजमोहन
29-Jul-2024 2:11 PM
देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट-बृजमोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
प्रदेश के पूर्व मंत्री व रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को एक निजी होटल में आयोजित बजट पर संवाद कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट भारत देश को सक्षम, शक्तिशाली व आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाने वाला बजट है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि इस बजट में पहली बार मध्यम वर्गीय परिवारों की चिंता की गई है। साथ ही अन्नदाता किसान, गरीब, महिलाएं व युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। देश में पहली बार मध्यम वर्गीय परिवारों की चिंता कर इसके लिए 75 मानक तय किए गए हैं। उनके आश्रितों को जो पेंशन मिलती थी, उसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया गया है। साढ़े 7 लाख के आय वाले लोगों को इंकम टैक्स में पूरी तरह छूट दी गई है। छत्तीसगढ़ में लिथियम का भंडार मिला है। टेली कॉम उपकरणों पर छूट, मोबाईल फोन के दाम में कमी की गई है। इससे हर वर्ग को लाभ होगा।

श्री अग्रवाल ने कहा कि देश की एक महिला वित्तमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ की व्यवस्था की गई है। मोदी की  परिकल्पना थी कि सभी को शुद्ध जल, मीठा पानी मिले। इसके लिए जल जीवन मिशन को पूरा करने के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की गई है। गरीब का सपना अपना एक घर होने की रहती है। मोदी द्वारा गरीबों के लिए पहले 4 करोड़ घर की खास चिंता की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news