राजनांदगांव

मोतीपुर से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का शुभारंभ
29-Jul-2024 3:38 PM
मोतीपुर से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का शुभारंभ

10 अगस्त तक लगेगा वार्डों में शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
नागरिकों की समस्याओं का निराकरण के लिए  27 जुलाई से 10 अगस्त 2024 के मध्य जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन निगम सीमाक्षेत्र में किया गया है। पहले दिन शनिवार को   मोतीपुर सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 1, 2, 3, 4 व 8 के लिए आयोजित किया गया।  जिसमें वार्डवासियों ने राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास के अलावा पेयजल, विद्युत, सफाई आदि के संबंध में आवेदन दिया। बारिश के कारण कुछ वार्डों के शिविर स्थल में परिवर्तन किया गया है। 

शिविर का जायजा लेने पहुंचे नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि  नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए जनसमस्या निवारण पखवाड़ा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजन करने निर्देश दिए गए हैं।  जिसके तहत शनिवार को मोतीपुर सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 1,2,3,4 व 8 के लिए आयोजित शिविर में पार्षदों की उपस्थिति में वार्डवासी प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड सहित पेयजल, सफाई, विद्युत तथा निर्माण संबंधी आवेदन दिया। जिसका अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को निगम सभागृह में वार्ड नं. 14,15 व 26 के लिए, 29 जुलाई को देवांगन समाज भवन चिखली में वार्ड नं. 5 व 6 के लिए तथा 30 जुलाई को शंकरपुर स्कूल में वार्ड नं. 7,8,9 व 10 के लिए प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

आयुक्त श्री गुुप्ता ने बताया कि 31 जुलाई को गौरी नगर स्कूल मैदान सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 11,12 व 13 के लिए शिविर, 1 अगस्त  को आम्बेडकर मंगल भवन सिविल लाईन में वार्ड नं. 16,17 व 18 के लिए शिविर, 2 अगस्त  को रेवाडीह स्कूल सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 20,21 व 22 के लिए शिविर, 3 अगस्त  को गोडवाना समाज भवन आरके नगर में वार्ड नं. 19,23,44 व 45 के लिए शिविर, 4 अगस्त को गांधी सभागृह में वार्ड नं. 24,25 व 38 के लिए शिविर, 5 अगस्त को भरकापारा स्कूल में वार्ड नं. 27,28 व 37 के लिए शिविर, 6 अगस्त को सामुदायिक भवन जनता कालोनी में वार्ड नं. 29,30,31 व 36 के लिए शिविर, 7 अगस्त को कर्माभवन बैगापारा लखोली में वार्ड नं. 32,33,34 व 35 के लिए शिविर, 8 अगस्त  को गुरूघासी दास भवन नंदई में वार्ड नं. 39,40,41 व 48 के लिए शिविर, 9 अगस्त को गौरव पथ स्थित पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में वार्ड नं. 42,43 व 46 के लिए एवं 10 अगस्त  को पानी टंकी के पास सामुदायिक भवन सिंगदई में वार्ड नं. 47,49,50 व 51 के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news