राजनांदगांव

स्कूल में शिक्षा के अलावा मिलता है संस्कार
29-Jul-2024 3:05 PM
स्कूल में शिक्षा के अलावा मिलता है संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जुलाई। कलेक्टर संजय अग्रवाल शनिवार को डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पारागांवखुर्द में आयोजित शिक्षा सप्ताह के छठें दिन मिशन लाइफ एवं इको क्लब दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर  ने स्कूल परिसर में पौधरोपण और स्कूल परिसर का अवलोकन भी किया। उन्होंने भौतिक, जीव विज्ञान, रसायन प्रयोगशाला, स्मॉर्ट क्लास का अवलोकन किया। उन्होंने स्कूल परिसर में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था की तारीफ की।

कलेक्टर ने कहा कि स्कूल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जितना समय घर पर रहते है, उतना ही समय हम स्कूल रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल हमारा दूसरा घर है। जिस तरह से घर में अच्छा कार्य करते हैं, उसी तरह से स्कूल को भी घर मानकर बच्चे एवं शिक्षकों को हमेशा स्वच्छ और ग्रीन रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल को जितना व्यवस्थित एवं हराभरा कर सकते हो उतना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में केवल अध्ययन एवं अध्यापन कार्य नहीं होता है, स्कूल से हमें संस्कार मिलता है। स्कूल से बच्चे संस्कार और ज्ञान की बातें सिखते हैं। बच्चे शिक्षकों, दोस्तों एवं अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों से सिखते हैं।

कलेक्टर ने कहा कि आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा सप्ताह के छठा दिन मिशन लाइफ एवं इको क्लब दिवस है। यह बहुत अच्छा विषय है। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि संघर्ष करके पढ़ाई करने से जीवन में आने वाली चुनौतियों से आसानी से सामना कर सकते हैं। मन में कभी भी निराशा नहीं आएगी। 

इस अवसर पर जनपद सदस्य  लक्ष्मीनारायण वर्मा, सरपंच बुद्धसेन ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहारे, सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा पीआर झाड़े, सहायक परियोजना समन्वयक  मो. रफीक अंसारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी  वीरेन्द्र कौर गरचा, प्राचार्य लेखराम साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयक गिरधारी लाल वर्मा, समाजसेवी एनेश्वर वर्मा, पूर्व एसएमडीसी अध्यक्ष बिसहत वर्मा सहित शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news