राजनांदगांव

मानवता की सेवा के लिए संजय बहादुर सम्मानित
29-Jul-2024 2:29 PM
मानवता की सेवा के लिए  संजय बहादुर सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
लाल चंद्र बहादुर एजुकेशनल सोसाइटी के निदेशक संजय बहादुर सिंह को मानवता के लिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान उनके नेतृत्व में रॉयल किड्स कॉन्वेंट स्कूल और डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरूरतमंद परिवारों के लिए आशा की किरण बने हैं।

श्री सिंह की दयालुता और मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता ने कई छात्रों और उनके परिवारों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। उल्लेखनीय रूप से शारीरिक रूप से दिव्यांग प्रतिभाशाली छात्र पुष्कर साहू को आजीवन पूर्ण नि:शुल्क शिक्षा और खेल कोचिंग,  पुष्कर की मां को स्कूल में रोजगार के अवसर,  आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के कई छात्रों को शुल्क में छूट।  उनके निस्वार्थ प्रयासों ने ‘मानवता की सेवा’ पुरस्कार दिलाया है, जो दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उनके समर्पण का प्रमाण है।  श्री सिंह के मार्गदर्शन में स्कूल करुणा, सहानुभूति और शिक्षा में उत्कृष्टता का पर्याय बन गए हैं। उनके अनथक कार्य से दयालुता और उदारता की सिंह परिवार की स्थायी विरासत विस्तारित हुई है।

संजय बहादुर सिंह को यह सेवा सम्मान पुरस्कार मिलने पर समिति की अध्यक्षा डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, निदेशक सावंत बहादुर सिंह,  जन्मेजय बहादुर सिंहए, श्रेयांश बहादुर सिंह, अकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव, प्राचार्य डॉ. अनुराधा शुक्ला, एकता खंडेलवाल तथा सुषमा शुक्ला ने बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news