गरियाबंद

बोर खनन एवं आहता निर्माण के लिए भूमिपूजन
27-Feb-2022 3:24 PM
बोर खनन एवं आहता निर्माण के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 फरवरी।
फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत तरीघाट में हाईस्कूल के आहता निर्माण एवं बोरखनन हेतु क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।
शिक्षा मद से पांच लाख बीस हजार रुपये की लागत से शासकीय हाईस्कूल तरीघाट में आहता निर्माण तथा पंद्रहवें वित्त विभाग निधि जिला पंचायत से एक लाख रुपए की लागत से बोरखनन का कार्य किया जाएगा। हाईस्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि विद्यालयीन छात्र देश के भविष्य हैं। विद्यार्थियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध हो और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं प्रदान हो, यह हमारी प्राथमिकता भी है एवं परम् उत्तरदायित्व भी।

बाउंड्री वॉल नहीं होने से स्कूल का सौंदर्यीकरण अच्छे ढंग से नहीं हो पा रहा था और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से भी बाउंड्री वॉल बनाना अति आवश्यक था। इसके साथ ही पेयजल स्रोतों की कमी से बच्चों को पीने के पानी के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। आज आप सभी के आशीर्वाद और प्रयास से यह कार्य फलीभूत होने जा रहा है।

इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच जया साहू, सेवानिवृत्त शिक्षक बीआर साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष डॉ कोमल साहू, पूर्व अध्यक्ष चेमन वर्मा, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष बंशीलाल साहू, रोशनलाल साहू, रामसिंग वर्मा, महेश्वरी वर्मा, अनुराधा वर्मा, सचिव संतोष साहू, प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश यदु, पवन साहू, लक्ष्मण साहू, नीतू शाह, पुष्पा कवर, जागेश्वर साहू सहित पंचगण ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news