गरियाबंद

सुनील मानिकपुरी के गीत तुंहर पारा पारा रे पारा... ने धूम मचाया
27-Feb-2022 7:03 PM
सुनील मानिकपुरी के गीत तुंहर पारा पारा रे पारा... ने धूम मचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 27 फरवरी। माघी पुन्नी मेला में सांस्कृतिक मुख्यमंच में छश्रीसगढ़ के प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्वशी साहू और उपासना वैष्णव के लोकमंच ने सदाबाहार गीत चौंरा म गोंदा... पान खाई लेबे मोर राजा..., अब्बड़ बेरा होगे मोला जान दे..., तै बिलासपुरहिन अस मै रायगढिय़ा..., छिटीक अंजोरी निर्मल छइंहा... इन गीतों ने दर्शकों को एकबार फिर आकाशवाणी की याद आ गई। छोटे से श्याम कन्हैया..., झन जा राधा होबे लाले लाल ओ..., ये रायपुर वाले भाटो दिलदार हावे गा.. फाग गीत की प्रस्तुति ने विशाल मंच को होलीमय बना दिया।

मंच पर सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति स्नाकोश्रर महाविद्यालय के बी.एड के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा संकाय के प्रोफेसर नैना पहाडिया द्वारा कोरोना से हुई आर्थिक एवं जन मानस में हुए क्षर्ति को नाटक में दर्शाया गया। जिसमें दर्शकों को बताया गया कि कोरोना अभी गया नहीं है, हमे मास्क लगाना, सेनिटाईजर का उपयोग करते रहना चाहिए, सामाजिक दूरी बनाए रखे। इन गाईड लाईनों को पालन करने के लिए दर्शकों से अपील की।

सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद के द्वारा कोरोना से सम्बंधित जानकारी को गीत बनाकर मंचन किया। मंच पर कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति सुनील मानिकपुरी हमर पारा तुंहर पारा...नाईट स्टार ने गणेश वंदना से शुरूआत किया। जिसमें दम दमा दम मस्त कलिंदर..., नयना मिलाईके... इन गीतों ने एक नया रंग जमा दिया। सुनीक मानिकपुरी की अगली गीत माता पर आधारित था। तोर सेवा ल मै ह गावों ओ..., काली काली अमावस्या..., रात म भैरव के साथ म... ये उनका सुपर हिट गीतों में से एक है। का जादू डारे वो.., बाहों मे आओ न दि लमे समाओ न... ये गीत नागपुर पर आधारित थी, जिसे सुन दर्शक बहुत ही आनंदित हुए। स्टार नाईट का सबसे अधिक प्रसिद्ध गीत हमर पारा तुंहर पारा पारा रे पारा... ने धूम मचा दिया, गीत में दर्शक भी झूमने लगे।

आगे करमा तिहार मन भर रे संगी... ऐसे-ऐसे गीतों ने मंच में समा बांधे रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन निरंजन साहू, रूपा साहू, मनोज सेन ने किया। कलाकारों का सम्मान केन्द्रीय समिति के विशिष्ट सदस्य रमेश पहाडिय़ा, लीलाराम साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news