गरियाबंद

महानदी मैया की विराट एवं विहंगम आरती महासमुंद सांसद महाआरती में हुए शामिल
27-Feb-2022 7:03 PM
महानदी मैया की विराट एवं विहंगम आरती महासमुंद सांसद महाआरती में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 27 फरवरी। त्रिवेणी गंगा महाआरती विप्र समिति राजिम के पूर्ण संचालन दायित्व में राजिम माघी पुन्नी मेला में प्रतिदिन शाम 7 बजे अत्यंत भव्य एवं विराट महाआरती स्थानीय ब्राम्हणों के द्वारा किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय एवं वंदनीय है। इस दिव्य महाआरती में दूर दूर से लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर महानदी मैया का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। आम श्रद्धालुजनो के साथ विशिष्ट जनप्रतिनिधिगण  एवं शासन प्रशासन के अधिकारी भी आरती में शामिल होकर कृतार्थ हो रहे हैं।

महाआरती के संचालक डॉ. संतोष शर्मा कुम्भज ने बताया कि महानदी, पैरी और सोढूर का त्रिवेणी ज्ञान, कर्म एवं भक्ति का पावन संगम है। जहां भक्तजन महानदी मेें डुबकी लगाकर पुणयार्जन कर रहे है। आज के दिव्य महानदी आरती में विशेष यजमान स्वरूप महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू शामिल हुए।

विप्र समिति के अध्यक्ष एवं आरती प्रभारी पंडित राम शर्मा ने सांसद एवं अन्य अतिथि जिला पंचायत सदस्यद्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू को आरती कराई। आरती में शामिल होने वालो में प्रमुख रूप से रिकेश साहू, सोमप्रकाश साहू, पुष्पा गोस्वामी, सभापति ताराचंद मेघवानी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाडिय़ा, मनीषा शर्मा, पंडित कन्हैया तिवारी, विजय शर्मा, मदनमोहन, सुरज शर्मा, संस्कार मिश्रा, देवेन्द्र दुबे, संजय मिश्रा, संतोष मिश्रा, पदुम पांडे, भूपेन्द्र पांडे, आदित्य मिश्रा, पुरूषोत्तम मिश्रा एवं श्रीरामसंगीत कला केंद्र के तुला राम साहू एवं साथी थे। समिति के उपाध्यक्ष पंडित विजय शर्मा ने समस्त श्रद्धालुजनो को रोज महाआरती में शामिल होने अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news