गरियाबंद

मजदूरों के हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध-डहरिया
27-Feb-2022 7:06 PM
मजदूरों के हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध-डहरिया

श्रम एवं रोजगार सम्मेलन में हजार हितग्राहियों को 61 लाख का ऑनलाईन चेक वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 27 फरवरी।  राजिम माघी पुन्नी मेला में शनिवार को श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होनें 1093 हितग्राहियों को 61 लाख रूपए का ऑनलाईन चेक वितरण किया तथा श्रम विभाग के योजनाओं से लाभान्वित किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में गरीब मजदूर और श्रमिकों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है, जो मिशाल है। उन्होंने कहा कि राज्य सराकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के ध्येय मंत्र को लेकर कार्य कर रही है।

श्रम विभाग में जन्म से लेकर मृत्य तक की योजनाएं संचालित है। श्रमिकों के हित के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। डॉ. डहरिया ने कहा कि स्वच्छता के रैंकिग में लगातार तीसरे वर्ष राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने सरकार की योजनाओं स्वामी आत्मानंद स्कूल, कर्ज माफी, बिजली बिल हॉफ, सिंचाई टैक्स मॉफ और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर छत्तीगसढ़ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष  सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई में समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। आज राज्य उन्नति की ओर अग्रसर हो रही है। और नए मार्ग प्रशस्त हो रहे हैं। श्री अग्रवाल ने राजिम माघी पुन्नी मेला आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। सभा को नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में 1093 हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से कुल 61 लाख 13 हजार रुपये वितरण किया गया। इसमें भगिनी प्रसुति योजनांतर्गत 255 हितग्राहियों, नवनिहाल छात्रवृत्ति 43 विद्यार्थियों को, श्रमिक प्रसुति 30 हितग्राहियों को, मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता अंतर्गत 31 लाख 40 हजार 5 सौ का चेक वितरण शामिल है।

 सम्मेलन में निजी प्र्रतिष्ठानों द्वारा 400 युवाओं का रोजगार के लिए पंजीयन किया गया है, साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए 100 युवाओं का कौशलिंग किया गया है। सम्मेलन में जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, नवापारा नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ताराचंद मेघवानी, विकास तिवारी, आनंद मतावले, सुनील तिवारी, मुन्ना कुर्रे, सुघ्घरमल आड़े, मंगराज सोनकर, धनेश्वरी डांडे आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news