गरियाबंद

चेक-कृषि यंत्र पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिले
28-Feb-2022 4:45 PM
चेक-कृषि यंत्र पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 फरवरी । 
माघी पुन्नी मेला में रविवार को किसानों के चेहरे में उस समय चमक दिखी जब प्रदेश कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, सहकारिता एवं स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने अपने हाथों से हितग्राहियों को चेक तथा कृषि यंत्र मंच में ही प्रदान किये।

इस दौरान धमतरी जिला के जय मां जतमई महिला समूह के मुकेश्वरी साहू, लक्ष्मी साहू को स्प्रेयर प्रदान किया। स्प्रेयर मिलने से दोनों महिला जिनमें से एक अध्यक्ष है तथा दूसरा सचिव इनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इन्होंने बताया कि 7 एकड़ जमीन पर बाड़ी लगायेंगे। पूरी तैयारी हो गई है बस स्प्रेयर की कमी थी जिन्हें प्रदेश सरकार ने राजिम माघी पुन्नी मेला जैसे पुण्य स्थल पर प्रदान किए है। यहां मिलने से निश्चित ही उत्साह के साथ उत्पादन करने के लिए जी जान लगा देंगे।

मोहरेंगा के कृषक मोहनलाल मरार को 1 लाख 26 हजार मूल्य वाली पॉवर विडर यंत्र मिला यह राष्ट्रीय कृषि विकास योजना घटक यंत्रीकरण के माध्यम से मिला है जिनमें देय अंशदान राशि 50 हजार है इसमें कृषक के द्वारा मात्र 76 हजार रूपये देने पड़े है। पचास हजार की सब्सिडी मिलने से यह किसान कृषि विभाग के प्रति कृतज्ञता अर्पित किये। यह तीन एकड़ की जमीन पर उद्यानिकी की खेती करती है। इनके पास यह यंत्र नहीं था, जिससे इन्हें जोताई करने में दिक्कत आती थी। अब इनकी होने से न कि मोहन बल्कि परिवार के अन्य सदस्य भी यह काम आसानी से कर लेंगे।

हितग्राही राजकुमार साहू अपने दादा पुरनसिंह के नाम से दस हजार रूपए का चेक लिये। उन्होंने बताया कि जैविक खेती के माध्यम से रसायनिक, खाद के उपयोग अब नहीं करना पड़ रहा है। जैविक खाद से भूमि की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है तथा कम लागत में अधिक मुनाफा होता है। दादाजी ने मुझे जैविक खेती करने की बात सिखायी थी। उनके नक्शे कदम पर चलकर मुझे अच्छी आमदनी हो रही है। इसी तरह से अनेक हितग्राहियों को सम्मान मिला और सबके चेहरे में प्रसन्नता बोल फूट रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news