राजनांदगांव

मतदाताओं को जागरूक करने प्रशिक्षण
22-Mar-2022 3:38 PM
मतदाताओं को जागरूक करने प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्र.-73 खैरागढ़ उपनिर्वाचन में सभी मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

विधानसभा उप निर्वाचन 73- खैरागढ़ में स्वीप अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय व सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्तर पर किया जा रहा है। आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया सरलता से संपन्न कराने एवं सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके तथा मतदान प्रक्रिया में आसानी तथा निर्भिक होकर सम्मिलित हो सके, इसके लिए सभी मतदाताओं को मतदान का महत्व एवं मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों संस्थाओं के सहयोग व समन्वय से संचालित किया जा रहा है।

अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की अध्यक्षता में स्वीप आयोजन साझेदारी व समन्वय के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बैठक में जिला परियोजना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप रश्मि सिंह द्वारा उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को विधानसभा उप निर्वाचन खैरागढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन वृहद पैमाने पर किए जाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

बनाए जाएंगे आदर्श मतदान केन्द्र
विधानसभा निर्वाचन खैरागढ़ में आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके लिए केन्द्रों का चयन किया जा रहा है। महिला संचालित मतदान केन्द्र संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इन केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के अलावा अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाएगी। मतदान दिवस को एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हरित क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा दिव्यांग, बुजुर्ग महिला एवं सहयोग की आवश्यकता वाले अन्य मतदाताओं के सहयोग के लिए रहेंगे।

कृषि, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग के सहयोग से कृषक समूह के लिए आयोजन किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग राष्ट्रीय आजीविका मिशन मितानिन एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं पर केन्द्रित कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे। भावी एवं युवा मतदाताओं के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें विभिन्न प्रतियोगिताओं व अन्य आयोजन के माध्यम से जागरूकता के अभियान होंगे। समाज कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत संस्थाओं के माध्यम से एवं कला जत्था दल द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजन होंगे।

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ एवं खैरागढ़ क्षेत्र के सभी महाविद्यालय एवं नेहरू युवा केन्द्र व आईटीआई के समन्वय से आसपास के क्षेत्रों में युवा मतदाताओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में रैली, नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आदि संपन्न होंगे। सभी मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वीप आयोजन संपन्न कराए जाएंगे।

नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता
नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता संपन्न होंगे। आयोजन में जिले के विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। सभी विभाग के समन्वय एवं साझेदारी से जागरूकता आयोजन होंगे। प्रशिक्षण में समस्त सहयोगी विभाग के अधिकारी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि महाविद्यालय के नोडल प्रोफेसर स्वीप एवं जिला कार्यालय स्वीप व जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news