राजनांदगांव

मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में चैत्र नवरात्र की तैयारियां शुरू
22-Mar-2022 3:40 PM
मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में चैत्र नवरात्र की तैयारियां शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा संचालित गर्भगृह में विराजमान मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ बर्फानी आश्रम में हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र 2 से 10 अप्रैल तक हवन, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही ज्योत प्रज्जवलन का कार्यक्रम आयोजित है।

संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’ ने बताया कि चैत्र नवरात्रि पर्व बर्फानी आश्रम स्थित मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में भी 2 से 10 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन माता व अन्य देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा पाठ के अलावा आरती पूजन का कार्यक्रम आयोजित है। 2 अप्रैल को दोपहर 11.36 से 12.24 के मध्य गौरी गणेश नवग्रह स्थापना, गुरु पूजन के पश्चात माई ज्योत व गुरु ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ ही माता व भोलेनाथ की आरती उतारी जाएगी।

तत्पश्चात मनोकामना ज्योति कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की ज्योति कलश प्रजवलित की जाएगी। 6 अप्रैल को नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर मां पाताल भैरवी सहित मां राज राजेश्वरी, त्रिपुर सुंदरी, दस महाविद्या, भगवान पातालेश्वर महादेव सहित द्वादश ज्योतिलिंर्गों, हनुमान जीए गणेश जी व भैरव बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। माता के दरबार में श्रीयंत्र पर आधारित यज्ञ शाला में महाअष्टमी हवन 9 अप्रैल को संध्या 5 बजे से संस्था के सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा।

10 अप्रैल को पढऩे वाली रामनवमी के अवसर पर माता की विशेष महाआरती, श्रीराम जन्मोत्सव के पश्चात माता की ज्योत ज्वांरा का विसर्जन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास, श्रीगुरुचरण सिंह छाबड़ा, महेन्द्र लुनिया, दामोदर अग्रवाल, कमलेश सिमनकर, बलविंदर सिंह भाटिया, संजय खंडेलवाल, योगेन्द्र पांडे, मनीष परमार सहित अन्य सदस्यों ने आम श्रद्धालुओं से अपेक्षा की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में माता का दर्शन लाभ कर आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके अलावा संस्था ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news