राजनांदगांव

प्रेम की ध्वनि से जुड़े रहते हैं अपनी संस्कृति से-छन्नी
22-Mar-2022 4:36 PM
प्रेम की ध्वनि से जुड़े रहते हैं अपनी संस्कृति से-छन्नी

आधा दर्जन आयोजनों में शामिल हुईं विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
छुरिया विकासखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी क्रम में ग्राम भोलापुर, तेलगांन, जरहामहका, आतरगांव सहित अनेक गांव में फाग प्रतियोगिता का आयोजन फाग उत्सव समितियों व ग्रामवासियों के तत्वावधान में आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक छन्नी चंदू साहू इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

कार्यक्रमों में विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि फाग के माध्यम से राधा-कृष्ण व श्रीराम-सीता के प्रेम की ध्वनि कानों में पड़ती है, जिससे हम निरंतर अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं। होली प्रेम व सद्भाव का पर्व है। जिसमें फाग गीतों के सूर जब घुलते हैं तो एक आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, जनपद सदस्य चुम्मन साहू, जनपद सदस्य विपिन यादव, जनपद सदस्य हेमलता बंजारे, रघुवीर ठाकुर, गिरधारीलाल साहू, विशाल बघेल, सरपंच रुखम पांडे, सरपंच घनश्याम साहू, तुकाराम श्याम, रामशिला साहू पेमिनबाई, देवधर सिन्हा, रोशन साहू, माणिक पटेल, हेमलाल चतुर्वेदी, तुकाराम, धिराजीराम, लतेल चंद्रवंशी, सरदारी पटेल, अश्वन सिन्हा, राधेलाल, कनसराम, सुकालूराम, सुरित, गंगाबाई, फुलेश्वरी, मानबाई के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news