बीजापुर

स्मार्ट माताओं का चयन कर किया गया सम्मानित
29-Mar-2022 10:15 PM
स्मार्ट माताओं का चयन कर किया गया सम्मानित

अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम की हुई शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 मार्च ।
समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत प्राथमिक स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के पूर्व ज्ञान को सशक्त बनाने अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम 2.0 की शुरुआत की गई। बीजापुर ब्लॉक के 23 संकुलों में कार्यक्रम की शुरुआत कर माताओं को प्रशिक्षण दिया गया और स्मार्ट माता का चयन कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखा गया।  

बीजापुर के संकुलों में आयोजित अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों की माताओं, शिक्षकों और बच्चों का मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के जरिये स्कूल आने से पूर्व बच्चे अपनी माताओं से बेसिक ज्ञान घरेलू वातावरण में सीख कर स्कूल आएंगे। बच्चों में अपनी माताओं से सीखने की स्वाभाविक प्रवत्ति होती है अब इसे अंगना मा शिक्षा के जरिये उन्मुखीकरण करने की कवायद चरणबद्ध तरीके से की जा रही है।
 
प्राथमिक विद्यालय में दाखिल लेने से पूर्व और उसके बाद स्कूल आने वाले बच्चे अपनी माताओं से खेल खेल की गतिविधियों और स्थानीय परिवेश अनुसार पूर्व ज्ञान प्राप्त कर स्कूल में प्रभावी रूप से शिक्षा प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम के प्रशिक्षण में सभी संकुलों में 9 काउन्टर बना कर पंजीयन, वर्गीकरण, संतुलन, पेपर फोल्डिंग शारीरिक विकास, मिलान करना, रंगों की पहचान, पढऩा, आकृति की पहचान की गतिविधियां कराकर उन्मुखीकरण किया गया।
 
प्रशिक्षण कार्यक्रम और गतिविधियों का संचालन बी ई ओ मो. ज़ाकिर खान, बीआररसी कामेश्वर डुब्बा, जिला मेंटर सुषमा बर्मन, ब्लॉक मेंटर योगमाया आलम, सीमा डोंगरे के मार्गदर्शन में किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news